Moto G15, Moto G15 Power launched: मोटोरोला ने चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में लेटेस्ट -Series स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Moto G15 और Moto G15 Power कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट हैं। नए मोटोरोला फोन्स मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट, ऐंड्रॉयड 15 और 24GB तक रैम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जी15 में 5200mAh बड़ी बैटरी और मोटो जी15 पावर में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन्स (Motorola Smartphones) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़ें:- Nokia C32 5G: ₹4999 में 75Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी वाला धांसू फ़ोन
मोटो जी15 और मोटो जी15 पावर की कीमत व बिक्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इन फोन्स को यूरोप, मिडिल-ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा मार्केट्स में उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है। Moto G15 को ग्रेविटी ग्रे, इगुआना ग्रीन और सनराइज औरेंज कलर में उपलब्ध कराया गया है। वहीं मोटो जी15 सिर्फ ग्रे और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें:- Lava Blaze Duo 5G: आ गया दो स्क्रीन वाला सबसे किफायती Smartphone, फीचर्स भी धमाकेदार
Moto G15, Moto G15 Power Specifications
मोटो जी15 और मोटो जी15 पावर स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। इन दोनों फोन्स में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G81 Extreme चिपसेट मिलते हैं। डिवाइस में 8GB तक रैम है। कंपनी का कहना है कि इन दोनों फोन्स में रैम को 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। मोटो जी15 में 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। वहीं मोटो जी15 पावर में 256 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। दोनों फोन्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
Moto G15 और Moto G15 Power में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में डस्ट् और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें:- 6500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, 3 स्पीकर के साथ आया Vivo का नया मिड-रेंज फोन, कीमत ₹16000 से शुरू
कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी15 और मोटो जी15 पावर में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप- सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
मोटो जी15 और जी15 पावर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, SAR सेंसर, सेंसर हब, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। Moto G15 को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी दो दिन तक चल जाएगी। वहीं मोटो जी15 में 6000mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में हैंडसेट से 58 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।