PF Claims E-Wallets: भारत में जितने भी लोग नौकरी करते हैं. सभी के पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खातों में कर्मचारियों की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है. तो उतना ही यानी की 12 फ़ीसदी हिस्सा ही कंपनी यानी एंपलॉयर की ओर से भी जमा किया जाता है. पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि पर आपको ब्याज भी दिया जाता है. और कभी जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते में मौजूद राशि को निकाल भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित
ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए क्लेम किया जा सकता है. 7 से 10 दिन के भीतर क्लेम आपके लिकं खाते में आ जाता है. हालांकि अब ईपीएफो पीएफ राशि एटीएम कार्ड के जरिए भी निकलने की सुविधा शुरू करने वाला है. तो वहीं अब एक और अपडेट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि पीएफ खाते से क्लेम की राशि अब ई वॉलेट के जरिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- हथियार तस्करी मामले में बिहार समेत चार राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 315 राइफल समेत कई हथियार बरामद
ई-वॉलेट से इस्तेमाल कर सकेंगे क्लेम के पैसे
फिलहाल अगर किसी पीएफ खाता धारक को अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने हो तो उसके लिए उसे ऑनलाइन क्लेम करना होता है. इसके बाद 7 से 10 दिन के भीतर वह क्लेम सेटल होता है. जिसके बाद लिंक्ड बैंक खाते में पैसे पहुंच जाते हैं, लेकिन अब पीएफ खाता धारकों को ईपीएफओ की ओर से काफी सहूलियत मिल सकती है. क्योंकि अब क्लेम की प्रक्रिया को चेंज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- Aaj Ka mausam: ठंड से जमेगा हाथ! श्रीनगर में माइनस में तापमान, पंजाब हरियाणा का मत पूछो हाल, मौसम पर IMD का अलर्ट
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ और कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी के सदस्यों को अब क्लेम की राशि इस्तेमाल करने के लिए ई वॉलेट का यूज कर सकेंगे. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कल बुधवार यानी 18 दिसंबर को इस बारे में जानकारी दी.
एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे पैसे
उन्होंने आगे इस बारे में बात करते हुए बताया कि फिलहाल पीएफ क्लेम के बाद ऑटो सेटलमेंट की राशि पीएफ खाते से लिंक बैंक खाते में जाती है. जिसे लोग एटीएम या बैंक जाकर निकलते हैं. तो उसके साथ ही अगले साल से पीएफ क्लेम की राशि सीधे एटीएम से निकल जा सकेगी. और इसके साथ उन्होंने बताया कि अब पीएफ क्लेम की राशि ई वॉलेट्स में भी भेजी जा सकेगी. इसके लिए बैंकरों से बातचीत शुरू हो चुकी है. जल्द ही योजना भी बनाई जाएगी.