All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खाना बांटने वाली कंपनी की हैसियत 2.78 लाख करोड़, टाटा और बजाज ग्रुप की कंपनियां भी पीछे, जानिए कैसे

Zomato

नई दिल्ली. शेयर बाजार में कब किस निवेशक और कंपनी की किस्मत चमक जाए, कोई नहीं जानता. आज शेयर मार्केट में कुछ ऐसा ही हुआ. ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों को पछाड़कर, उनसे धनवान कंपनी बन गई. यह निवेशकों की मेहरबानी की वजह से संभव हुआ है. दरअसल, जोमैटो को मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और इन दोनों कंपनियों से ज्यादा है. BSE पर टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण 2.73 लाख करोड़ रुपये है, जबकि बजाज ऑटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.50 लाख करोड़ रुपये है. हालांकि, शेयर के प्राइस में उतार-चढ़ाव से बाजार पूंजीकरण घटता-बढ़ता है. लेकिन, जोमैटो ने मार्केट कैप के लिहाज से सभी को हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-   मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित

इसके साथ ही जौमेटो 20 दिसंबर से सेंसेक्स में शामिल होने जा रही है. पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों ने 130 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के ग्रोथ और गाइडेंस से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है इसलिए शेयर में लगातार पिछले कई महीनों से खरीदारी देखने को मिल रही है.

शेयरों ने एक साल में दोगुना किया पैसा

जोमैटो का शेयर फिलहाल 288 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के पिछले छह महीने के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसके शेयरों में 46.76 फीसदी का उछाल आया है. अकेले 2024 में 164.70 रुपये की बढ़त हुई है. जोमैटो के शेयरों ने 304.70 रुपये का लेवल दिखाकर 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ है. वहीं, 120.20 रुपये के भाव पर जाकर एक साल का सबसे निचला स्तर छुआ है.

ये भी पढ़ें:-   हथियार तस्करी मामले में बिहार समेत चार राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 315 राइफल समेत कई हथियार बरामद

फूडीबे से जोमैटो तक का सफर

बता दें कि जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर साल 2008 में फूडीबे वेबसाइट लॉन्च की थी, जो आगे चलकर जोमैटो बन गई. दिल्ली-एनसीआर में मिली इस जबरदस्त कामयाबी के बाद कंपनी ने पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों तक अपना बिजनेस फैलाया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top