पटना. हाल के दिनों में मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ ठगी करने के कई मामले देखने को मिले हैं. कुछ मामलों में तो लड़के मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर लड़कियों के साथ दोस्ती करते हैं फिर उनके साथ बड़े कांड को अंजाम देने से भी बाज नहीं आते हैं. वहीं कई बार लड़कियां भी लड़कों के साथ मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ठगी करती हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने जहां एक लड़के ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए एक लड़की के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें:- मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित
जानकारी के अनुसार मेट्रोमोनियल साइट से युवती को झासे में लेकर साइबर शातिर ने 2.40 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में युवती ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. बख्तियारपुर के की रहने वाली युवती ने बताया कि वह मेट्रोमोनियल साइट से एक युवक के संपर्क में आयी थी. वह व्हाट्सएप कॉल से बात करता था. नॉर्मल कॉल करने को कहती थी तो कहता था कि वह मालदीव में जॉब करता है. इस वजह से यहां नॉर्मल कॉल नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें:- हथियार तस्करी मामले में बिहार समेत चार राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 315 राइफल समेत कई हथियार बरामद
पहले 2 लाख और फिर…
पीड़िता के अनुसार कुछ दिनों तक बात करने के बाद शातिर युवक ने कहा कि उसके भाई का देहांत हो गया है. तस्वीर भी भेजी और पैसे से मदद करने को कहा. इस दौरान युवती ने पहले 2 लाख और फिर दूसरे के खाते से 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद युवक और पैसा मांगने लगा. जब युवती ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा. बाद में युवक ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया. वहीं इस मामले के आने के बाद एक फिर से मेट्रोमोनियल साइट पर अलर्ट रहने की चर्चा तेज हो गयी है.