All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नमो भारत में सफर होगा सस्‍ता, ऐसे खरीदें टिकट और पाएं 10 फीसदी डिस्‍काउंट

नमो भारत ट्रेन अभी साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ तक चल रही है. यह दूरी 42 किलोमीटर है. इस रूट पर ट्रेन गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, और मोदी नगर नॉर्थ से होकर गुज़रती है.

ये भी पढ़ें:-Parliament Monsoon Session: कांग्रेस को तगड़ा झटका, राज्‍यसभा में सभापति के खिलाफ लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव खारिज

नई दिल्ली. नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने एक लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम लॉन्च किया है. ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर लॉयल्‍टी पॉइंट्स मिलेंगे. इन पॉइंट्स को टिकट खरीदने के लिए भुनाया जा सकेगा. लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम के तहत, यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकटों पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये पर 1 पॉइंट मिलेगा. प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 0.10 रुपये (10 पैसे) है, जिसे यात्री के खाते में जमा किया जाएगा.

नमो भारत ट्रेन अभी साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ तक चल रही है. यह दूरी 42 किलोमीटर है. इस रूट पर ट्रेन गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, और मोदी नगर नॉर्थ से होकर गुज़रती है. अगले वर्ष जून तक 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर पूरी तरह परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. ऐसा होने पर एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ की यात्रा संभव हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:-   हथियार तस्करी मामले में बिहार समेत चार राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 315 राइफल समेत कई हथियार बरामद

ऐप डाउनलोड करने पर मिल रहे 500 पॉइंट
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए यूजर को 50 रुपये मूल्‍य के 500 लॉयल्टी पॉइंट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा यात्री आरआरटीएस कनेक्ट ऐप को अन्य यूजर को रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट पा सकते हैं. इससे रेफर करने वाले और जिसे रेफर किया गया है, दोनों को 500 लॉयल्टी पॉइंट मिलेंगे. एनसीआरटीसी को उम्‍मीद है कि इस पहल से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के इस्‍तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा.

आरआरटीएस कनेक्ट ऐप से ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग की जा सकती है. इसके अलावा इससे आरआरटीएस स्टेशनों पर मौजूद रीयल टाइम पार्किंग की उपलब्धता के बारे में जान सकते हैं. रैपिडो ऐप जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे बाइक, ऑटो और कैब बुक सकते हैं. ऐप पर ही आरआरटीएस स्टेशनों से आगे यात्रा करने के लिए फीडर बस शेड्यूल की जानकारी भी यूजर को मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top