Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी दोनों के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक्सपोर्ट के अनुसार सोना और चांदी के भाव सामान्य होने की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:-Gold Price Today: गुरुवार 19 दिसंबर को सस्ता हुआ सोना, चेक करें कितनी कम हुई कीमत
जयपुर. सोना और चांदी के भाव लगातार बदल रहे हैं, वेडिंग और फेस्टिवल सीजन खत्म होने से ऐसा हो रहा है. मलमास के समय खरीदारी का असर बाजारों में दिखने लगा है, पिछले कई दिनों से सोना और चांदी के भाव गिर रहे हैं. लेकिन आज कई दिन बाद इन कीमती धातुओं के भावों में बढ़ोतरी हुई है. बाजार में सोना और चांदी की डिमांड कम है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले.
जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी दोनों के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 500 रुपए का उछाल आया है, अब इसके भाव 78,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 500 की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 73,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा चांदी के भाव में 3 दिन से रिकॉर्ड तोड़ बड़ी गिरावट के बाद आज इसके भाव में 1100 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, अब इसके भाव 89,600 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 19 दिसंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें एक लीटर तेल की कीमत
भावों में आएगी कमी
एक्सपोर्ट के अनुसार सोना और चांदी के भाव सामान्य होने की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. व्यापारियों के अनुसार हर साल ऐसी स्थिति बनती है तो नए साल में सोना और चांदी के भावों में फिर से कमी आती है. जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिलती है. इसके अलावा मलमास शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में इस समय के दौरान सोना चांदी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में बाजार में खरीदारी नहीं होने से इनके भाव गिरने की संभावना है, ऐसे में इस बार भी सोना चांदी के भाव में लगातार गिरावट की उम्मीद है.