All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market : बाजार गिरेगा या चढ़ेगा, एफपीआई का मूड और फॉरेन ट्रेंड तय करेंगे चाल

Stock Market

Stock Market- पिछले सप्‍ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट आई और पांच दिनों में शेयर बाजार 4000 अंक गिर गया. निफ्टी भी 1100 अंक से ज्‍यादा गिर गया.

ये भी पढ़ें:-क्रिसमस से पहले लाल हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के ₹17 लाख करोड़ डूबे, मार्केट में एंट्री की ये स्ट्रैटेजी दिलाएगा मुनाफा

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्‍ताह किस दुस्‍वप्‍न से कम नहीं रहा. दोनों सूचकांक पिछले 5 कारोबारी सत्र में नुकसान में रहे. यह पिछले दो साल की सबसे बड़ी साप्‍तहिक गिरावट रही है. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत नीचे आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत के नुकसान में रहा. भारी बिकवाली से निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपये डूब गए. अगले सप्‍ताह स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक रुझान और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा है कि इस कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख घटनाक्रम नहीं है. ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘आगे की ओर देखें, तो घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े संकेतक का अभाव है. हालांकि, कुछ वैश्विक संकेतक बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसमें अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल, डॉलर इंडेक्स का प्रदर्शन, बेरोजगारी दावे और नए घरों की बिक्री के आंकड़े शामिल हैं.’’

ये भी पढ़ें:-55th GST Council Meeting: GST काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

गौड़ ने कहा, ‘‘बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है. साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाल बने हुए हैं. ऐसे में निवेशकों द्वारा सतर्क रुख अपनाए जाने की उम्मीद है. हालिया कमजोरी के रुख के बावजूद बाजार का दृष्टिकोण सतर्क रूप से आशावादी बना हुआ है. हालांकि, एफआईआई की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है.’’

रुपया-डालर और कच्‍चे तेल पर भी रहेगी नजर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एफआईआई का रुख अचानक से लिवाल से बिकवाल का हो गया, जिससे बाजार प्रभावित हुआ है.’’ विश्लेषकों ने कहा कि रुपये-डॉलर का रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का रहेगा. बाजार भागीदारों की निगाह एफआईआई के प्रवाह और वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन पर रहेगी.’’

ये भी पढ़ें:-Aaj Ka mausam: ठंड से जमेगा हाथ! श्रीनगर में माइनस में तापमान, पंजाब हरियाणा का मत पूछो हाल, मौसम पर IMD का अलर्ट

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि भारतीय बाजार में कमजोरी बने रहने की संभावना है. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन आ रहा है और वैश्विक बाजारों में दो-तीन दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में स्थानीय बाजार में भी गतिविधियां सुस्त रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top