What is White Gold: जब भी बात सोने की होती है सबकी नजर पीले रंग वाली चमचमाती धातु पर चली जाती है. हो भी क्यों न, क्योंकि सोना आदमी की हैसियत को बयां करता है. जिसके शरीर और तिजोरी में जितना सोना, वो उसकी हैसियत उतनी बड़ी.
ये भी पढ़ें:-Jaipur Gold Silver Price: सोने 500 और चांदी में 1100 रुपए उछाल, अब गिर सकते हैं दाम, जानें आज का रेट
What is White Gold: जब भी बात सोने की होती है सबकी नजर पीले रंग वाली चमचमाती धातु पर चली जाती है. हो भी क्यों न, क्योंकि सोना आदमी की हैसियत को बयां करता है. जिसके शरीर और तिजोरी में जितना सोना, वो उसकी हैसियत उतनी बड़ी. सोने की शुद्धता और उसकी कीमत उसके कैरेट के हिसाब से आंकी जाती है, लेकिन आज जिस सोने के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं. ये सोना पीला नहीं बल्कि सफेद रंग का है.
क्या होता है सफेद सोना
सफेद सोना पीले सोने से अलग होता है. 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने का रंग जहां पीला और चमकीला होता है. वहीं सफेद सोने का रंग चांदी की तरह सफेद. 24 कैरेट सोना इतना नरम होता है कि इससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते. लेकिन जब सोने में सफेद या सिल्वर चमक वाले धातु मिलाए जाते हैं, तो उसकी चमक थोड़ी कम हो जाती है. सफेद या व्हाइट गोल्ड बनाने के लिए 24 कैरेट सोने में निकेल और ज़िंक जैसे मेटल मिलाए जाते हैं, जिसकी वजह से उसका रंग बदल जाता है.
ये भी पढ़ें:-Gold Price Today: गुरुवार 19 दिसंबर को सस्ता हुआ सोना, चेक करें कितनी कम हुई कीमत
सफेद सोने की खूबियां
सफेद सोने को प्लेटिनम के विकल्प के तौर पर पेश किया जाता है. इसमें 75% सोना और बाकी 25% निकेल और ज़िंक होते हैं. सफेद सोना को 14 कैरेट और 18 कैरेट पर बेचा जाता है. 14 कैरेट का व्हाइट गोल्ड ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है. व्हाइट गोल्ड प्लेटिनम के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल भी होता है.
सफेद सोना पेलो गोल्ड की तुलना में ज्यादा कठोर होता है. सफेद सोने को पीले सोने की तुलना में कम पॉलिशिंग की आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 19 दिसंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें एक लीटर तेल की कीमत
सफेद सोने की कीमत
सफेद सोना पीले सोने के मुकाबले अधिक महंगा होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह इसे बनाने की प्रक्रिया है. सफेद सोने को बनाने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. सफेद सोने को तैयार करने में, रोडियम जैसी सबसे महंगी धातु का इस्तेमाल किया जाता है. इसी रोडियम की वजह से व्हाइट गोल्ड की चमक बढ़ती है. उसकी चमक बढ़ाने के लिए कई अन्य कीमती धातुएं मिलाई जाती हैं. जिसकी वजह से इसकरी कीमत पेलो ग्लोड से अधिक होती है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76000 से 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच है तो वहीं व्हाइट गोल्ड इससे महंगा है.