Mahila Samman Yojana Registration: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल ही में कई बड़े ऐलान किए हैं. इसी कड़ी में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. केजरीवाल का दावा है कि ये योजनाएं महिलाओं और बुजुर्गों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगी.
ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों सावधान! अंधेरे में समाएगी दिल्ली, UP-बिहार में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
क्या है महिला सम्मान योजना?
2024-25 के बजट में घोषित ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत 18 साल और उससे अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे. केजरीवाल ने यह भी वादा किया है कि अगर आगामी चुनावों में उनकी सरकार सत्ता में लौटती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपए कर दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बन सकें.
ये भी पढ़ें:- नमो भारत में सफर होगा सस्ता, ऐसे खरीदें टिकट और पाएं 10 फीसदी डिस्काउंट
आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता आपके घर आएंगे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे. इस योजना से कई बेटियां, जो आर्थिक कारणों से पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होती हैं, अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगी.” योजना का लाभ पाने के लिए पात्र महिलाओं को अपनी वोटर आईडी दिखानी होगी.
चाहिए होंगे ये दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए AAP ने दिल्ली के हर क्षेत्र में हजारों टीमें तैनात की हैं. ये टीमें घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगी और उन्हें ‘केजरीवाल कवच कार्ड’ जारी करेंगी. अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी महिला को कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:- PM Surya Ghar Yojna: 300 यूनिट फ्री बिजली, 40% तक सब्सिडी, देश में हिट है ये स्कीम
संजीवनी योजना का भी होगा पंजीकरण
केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि ‘संजीवनी योजना’ का पंजीकरण भी सोमवार से शुरू होगा. इस योजना के तहत 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा. मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि ‘महिला सम्मान योजना’ से 35-40 लाख महिलाओं और ‘संजीवनी योजना’ से 10-15 लाख वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा. उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की.
इन योजनाओं के जरिए AAP ने दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, जो विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए एक मजबूत आधार साबित हो सकता है.