Allu Arjun Movie Pushpa 2 Stampede: हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया था. मृत महिला के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. सुपरस्टार ने 21 दिसंबर को प्रेंस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आरोपों का खंडन करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. अब भगदड़ मामले से बौखलाए लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया. उन्होंने तोड़फोड़ की और टमाटर भी फेंके. पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:- ‘फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हो तो…’, कृति सेनन ने बताया सफलता का राज, फ्लॉप फिल्मों पर भी की बात…
नई दिल्ली: हैदराबाद में 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिससे एक महिला की मौत हो गई थी. स्थानीय पुलिस ने 13 दिसंबर को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था. तब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए अल्लू अर्जुन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. भगदड़ में महिला की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आम लोग भौखलाए हुए हैं, जिसका अल्लू अर्जुन पर गहरा असर हुआ है. दरअसल, लोगों के एक समूह ने रविवार 22 दिसंबर को हैदराबाद के जुबली हिल्स में टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के घर में घुसकर गमलों को नुकसान पहुंचाया और टमाटर फेंके.
बौखलाए लोगों ने संध्या थिएटर में हुए भगदड़ में महिला की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. अल्लू अर्जुन का विरोध कर रहे लोग खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र बता रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार हुए लोग उस्मानिया विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के सदस्य बताए जा रहे हैं. उन्हें जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
ये भी पढ़ें:- ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’, आखिरी 15 फिल्मों में भी नहीं मिली जगह, चौथी बार टूटी भारत की उम्मीदें
घटना के एक वीडियो में कई लोगों को एक्टर के घर में घुसते और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए देखा गया. प्रदर्शनकारियों ने परिसर के अंदर लगे फूलों के गमलों को भी तोड़ दिया. मगर घटना के समय अल्लू अर्जुन अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.
(फोटो साभार: Instagram@alluarjunonline)
ये भी पढ़ें:- Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ ने 17वें दिन पीट दिया दुनियाभर में डंका, ‘बाहुबली 2’ की अब छिनने वाली है कुर्सी
अल्लू अर्जुन की लोगों से खास अपील
अल्लू अर्जुन ने आज 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करके फैंस को संयम बरतने के लिए कहा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी के साथ व्यक्त करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें. फर्जी आईडी और प्रोफाइल से फैन बताकर अगर कोई गलत पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट से न जुड़ें.’
4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग पर हुई थी भगदड़
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. हालात तब बिगड़े, जब फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, जो म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के साथ इवेंट में मौजूद थे. भगदड़ में थिएटर का मुख्य गेट गिर गया था, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई थी. इसमें एक 35 साल की महिला की जान चली गई और उनका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. सुपरस्टार 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर बाहर हैं.