All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

e-PAN Card: क्या आपके पास भी आया है e-Pan कार्ड डाउनलोड का ई-मेल, इस खबर को पढ़ने के बाद ही क्लिक करें

सरकार ने कुछ दिन पहले ही e-PAN Card को लॉन्च किया है। e-PAN Card, रेगुलर पैन कार्ड के मुकाबले अधिक सिक्योर है। इसके अलावा इसे डिजिटली भी इस्तेमाल किया जा सकता है। e-PAN Card के खासियतों की बात करें तो इसमें क्यूआर कोड दिया गया है जिसे स्कैन करके पैन कार्ड धारक की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें:-BSNL mobile TV service: लाखों मोबाइल ग्राहकों की मौज! फ्री मिलेंगे 300 लाइव टीवी चैनल, वाई-फाई रोमिंग सर्विस भी लॉन्च, जानें फीचर्स

e-PAN Card की लॉन्चिंग के बाद से लोग इसे हासिल करने के लिए लगातार बेचैन हैं लेकिन यह बेचैनी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि e-PAN Card को लेकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। इस स्कैम को लेकर सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं….

पीआईबी ने e-PAN Card स्कैम को लेकर चेताया

ये भी पढ़ें:- Bank Holiday: क्रिसमस के लिए 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI ने किन राज्यों को दी है छुट्टी

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने e-PAN Card स्कैम को लेकर लोगों को आगाह किया है। पीआईबी ने कहा है कि यदि आपके पास भी e-PAN Card डाउनलोड को लेकर कोई ई-मेल आया है तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। यह स्कैमर्स की चाल भी हो सकती है। 

पीआईबी के मुताबिक सरकारी तौर पर e-PAN Card को लेकर कोई ई-मेल नहीं भेजा जाता है। यदि आपके पास e-PAN Card डाउनलोड को लेकर कोई मेल आया है तो उसे डिलीट करें। उसके साथ आए किसी लिंक पर क्लिक ना करें और ना किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करें। एक गलती के कारण आप पिशिंग अटैक के शिकार हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों सावधान! अंधेरे में समाएगी दिल्ली, UP-बिहार में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top