All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर चाहिए सेफ्टी तो जान लें ये 5 सेटिंग्स, बंद कमरे जैसी मिलेगी प्राइवेसी

आजकल ऑनलाइन उपलब्ध डेटा का काफी दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त अपनी प्राइवेसी बनाए रखें. व्हाट्सएप से नंबर और फोटो जैसे डेटा चुराकर उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं आप व्हाट्सएप यूज करते समय कैसे अपनी प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं…
ये भी पढ़ें:-‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास

Last Seen को करें डिएक्टिवेट

व्हाट्सएप पर बाय डिफाल्ड Last Seen फीचर न रहता है। ये दूसके यूजर्स को बताता है कि आप आखरी बार कब व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे थे। आप इसे बंद रखकर अपनी प्राइवेसी सुनिश्चित कर सकते हैं। ये सेटिंग ऑन करने के बाद किसी को नहीं पता चलेगा कि आप कब व्हाट्सएप का यूज कर रहे थे।

ग्रुप में Add करने से करें ब्लाॅक

अगर आपको बार-बार किसी भी अनचाहे व्हाट्सएप ग्रुप में कोई ऐड कर रहा है तो इस पर भी एक्शन लेना जरूरी है। इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।  आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप में एड करने के फीचर को बंद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Tax Saving Tips: नए साल में कोई नहीं वसूल पाएगा आपसे टैक्स! बस इतनी सी करनी है प्लानिंग- आपका CA भी होगा खुश

वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो

वॉट्सऐप पर आपके प्रोफाइल फोटो का भी कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है। आप प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ये सेट कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देखे और कौन नहीं। आप अपने काॅन्टैक्ट्स से भी अपनी प्रोफाइल फोटो प्राइवेट रख सकते हैं।

Read Receipt को करें ऑफ

व्हाट्सएप में अगर आपके मैसेज में नीले रंग का टिक दिखे तो इसका मतलब होता है कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया है। ऐसे में अगर आप प्राइवेसी चाहते हैं तो Read Receipt को डिसेबल कर दें। इसके बाद यदि सेंडर आपको मैसेज भेजेगा तो आपके मैसेज पढ़ने पर भी उसे ब्लू टिक नहीं दिखेगा।

ये भी पढ़ें:- लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दे रहा है HDFC बैंक, यहां जानिये ऑफर और फायदे समेत पूरी डिटेल्स

व्हाट्सएप स्टेटस को बनाएं प्राइवेट

व्हाट्सएप पर स्टेटस अपडेट करते ही वह आपके काॅन्टैक्ट्स में सभी को दिखने लगता है। ऐसे में आप अपनी प्राइवेसी मेंटेन करना चाहते हैं तो, आप स्टेटस की सेटिंग में जाकर इसे सिर्फ चुनिंदा काॅन्टैक्ट्स से शेयर करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top