FD Rates: रिटायरमेंट के बाद आय के नियमित सोर्स बंद हो जाते हैं, ऐसे में सेविंग ही जीवन जीने का मुख्य जरिया बनती है। इसलिए, सही फाइनेंशियल प्लान बनाना और सेफ निवेश का ऑप्शन चुनना बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट का मानना है कि सीनियर सिटीजन को ऐसे निवेश ऑप्शन पर फोकस करना चाहिए, जो कम जोखिम के साथ तय और अच्छा रिटर्न दे सकें। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारत में सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है। यह एक तय पीरियड के लिए तय ब्याज दर पर रिटर्न देता है। कई बैंक 5 साल की एफडी योजनाओं पर सीनियर सिटीजन को 7.5% या उससे अधिक की ब्याज दर दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- RBI: 2024 में कम रही मनरेगा में काम की मांग, ग्रामीण स्थिति पर रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में बड़ा दावा
7.5% या उससे अधिक ब्याज दर देने वाले बैंक
एसबीएम बैंक 8.25% और Yes Bank 8% की उच्चतम ब्याज दर के साथ सीनियर सिटीजन को एफडी का ऑप्शन दे रहे हैं। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और डीसीबी बैंक 7.75% से 7.9% तक का ब्याज दे रहे हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई भी 7.5% की दर पर एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Republic Day Parade से दिल्ली फिर बाहर, जानिए कैसे होता 26 जनवरी की झांकियों का सिलेक्शन?
7% से 7.5% तक ब्याज देने वाले बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे बैंक 7% से 7.5% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा, कर्नाटक बैंक और तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक भी इसी केटेगरी आते हैं।
ये भी पढ़ें:- Bank Holiday: क्रिसमस के लिए 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI ने किन राज्यों को दी है छुट्टी
सीनियर सिटीजन की एफडी के लिए एलिजिबिलिटी
एफडी में निवेश के लिए 60 साल या उससे अधिक उम्र के भारतीय निवासी पात्र हैं। एनआरआई सीनियर सिटीजन भी एनआरई या एनआरओ खातों के जरिए निवेश कर सकते हैं। एफडी के लिए अप्लाई करने के लिए आयु का प्रूफ, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और पते के प्रमाण (जैसे बिजली या टेलीफोन बिल) की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, पंजाब-हिमाचल सहित 7 राज्यों पर IMD का अपडेट, क्रिसमस पर वेदर भी जान लें
सीनियर सिटीजन के लिए एफडी एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प है, जो स्थिर इनकम देती है। यदि आप अपने रिटायरमेंट के समय एक तय इनकम चाहते हैं, तो 7.5% या उससे अधिक ब्याज दर वाली एफडी योजनाओं का चुनाव करना एक समझदारी भरा कदम होगा। यह न केवल आपकी कैपिटल को सुरक्षित रखेगा, बल्कि नियमित इनकम का एक अच्छा सोर्स भी बनेगा।