IRCTC Maha Kumbh Yatra Tour Package: आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ यात्रा 2025 टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत पुडुचेरी से होगी. यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें:- ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास
इस टूर पैकेज का नाम महाकुंभ पुण्य यात्रा है. टूर पैकेज में टूरिस्ट वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के दर्शन करेंगे. यह टूर पैकेज 5 फरवरी को शुरू होगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना फ्री होगा. टूर पैकेज की शुरुआत कीमत 26,350 रुपये रखी गई है. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसकेअलावा श्रद्धालु 9003140739 नंबर पर कॉल कर भी टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- नए साल के लिए Indigo ने पेश किया खास ऑफर, इतनी कम कीमत में मिलेगा इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल्स
इस टूर पैकेज के इकॉनमी क्लास का किराया 26350 रुपये रखा गया है. वहीं, टूर पैकेज के कंफर्ट क्लास का किराया 40800 रुपये रखा गया है. टूर पैकेज में कुल सीटें 700 हैं और कंफर्ट सीटें 64 हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में भी टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है और टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा में यात्रा करते हैं.