All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

OLA ने EV सेक्टर में किया बड़ा कमाल! खोल दिए 4000 नए स्टोर, Bhavish ने किया पोस्ट

ola

कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने इतिहास रच दिया है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी.

देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric ने आज इतिहास रच दिया है. ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने आज देशभर में 4000 स्टोर्स खोल दिए हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने इतिहास रच दिया है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. भविष अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने देश में कुल 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है. ये नए टचप्वाइंट्स देश के अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं.

ये भी पढ़ें:- मार्केट में जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield की 3 शानदार बाइक्स, दमदार होंगे इंजन और फीचर्स

OLA Electric का कमाल 

कंपनी ने 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है. इससे पहले लगभग 800 टचप्वाइंट्स थे और 3200 नए एक्सपीरियंस सेंटर खोले गए हैं. ये एक्सपीरियंस सेंटर अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं. ओला के ग्राहकों को इन टचप्वाइंट्स का फायदा मिलेगा और अलग-अलग सर्विसेज का बेनेफिट उठा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें:- Skoda की गाड़ियां जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ने वाले हैं दाम

ये भी पढ़ें:- दिसंबर में गाड़ी खरीदने पर इसलिए मिलता है Bumper Discount, फेस्टिव सीजन से भी ज्यादा होती है बचत

OLA S1 Pro Sona जीतने का मौका

भविष अग्रवाल ने एक पोस्ट करते हुए बताया था कि Ola S1 Pro Sona रियल 24k गोल्ड से प्लेटेड होगा. ग्रैब हैंडल से व्हील रिम्स से फुट पेग्स से साइड स्टैंड तक, सब कुछ असली सोना है. उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर को अपने नजदीकी ओला स्टोर पर विजिट करें और इस गोल्ड वाले ओला एस1 प्रो को जीतने का मौका पाएं. 

ऐसे जीतें OLA S1 Pro Sona

ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें
Snoop, स्पॉट और ओला का स्कूटर शूट करें
ओला स्टोर पर जाएं और सेल्फी लेकर सोशल पर शेयर करें
25 दिसंबर को ओला स्टोर जाएं, फॉर्म फिल करें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top