All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

यूपी: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ी हलचल, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

Promotion of IAS officers: प्रदेश सरकार ने क्रिसमस के मौके पर आईएएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार की शाम एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया। 

ये भी पढ़ें:- सोने के बाद अब चांदी की होगी हॉलमार्किंग, सरकार कर रही विचार, जानिए पूरी डीटेल

प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 95 अफसरों को क्रिसमस के अवसर पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान और खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू सहित सात आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव  पद पर प्रमोशन किया गया है। वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समेत 38 आईएएस को जिलाधिकारी एवं विशेष सचिव स्तर से सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है। नियुक्ति विभाग  ने बुधवार को प्रमोशन का आदेश  जारी किया। 

ये भी पढ़ें:- White Gold: क्या होता है सफेद सोना, दिखने में चांदी जैसा, लेकिन कीमत में पीले सोने पर भारी

सचिव से प्रमुख सचिव बने 
2000 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है। इनके  अतिरिक्त 2000 बैच के आईएएस अधिकारी अमित गुप्ता, दीपक अग्रवाल का भी प्रमोशन किया  गया है। 

2009 बैच के ये अफसर बने सचिव

2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी (विशेष सचिव) पद से सचिव पद पर प्रमोशन मिला है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, नग विकास विभाग के निदेशक अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानुचंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस.राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, संगीता सिंह, शुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह और  इंद्र विक्रम सिंह को प्रमोशन दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:- 26 दिसंबर को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव? OMCs ने अपडेट कर दी वेबसाइट

प्रमोटी आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार  सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, अखिलेश कुमार मिश्र, हीरालाल, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय को भी प्रमोशन मिला  है। 2010 बैच के भवानी सिंह खंगारोत, 2011 बैच के संजय सिंह, देवेंद्र  कुमार पांडेय को भी सलेक्शन ग्रेड दी  गई  है। 

23 आईएएस को मिला सलेक्शन ग्रेड

2012 बैच के 23 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला है। रवीश गुप्ता, नेहा प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, प्रवीण कुमार लक्षकार, जसजीत कौर, सी.इंदुमति, अरुण कुमार (द्वितीय), संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टी.के.शिबू, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार (प्रथम), राधेश्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय और प्रवीण मिश्र को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया है। 

ये भी पढ़ें:- ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, लोगों ने फेंके टमाटर, 8 गिरफ्तार



इसी प्रकार प्रमोटी आईएएस अमित सिंह बंसल, ए.दिनेश कुमार, शिवप्रसाद, रेणु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार, शेषनाथ, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार राय, श्रीहरि प्रताप शाही, अरुण प्रकाश, रामसिंहासन प्रेम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज कुमार (द्वितीय), चंद्रभूषण, बृजराज  सिंह  यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,महेंद्र वर्मा और राहुल सिंह को भी सलेक्शन ग्रेड मिली है। यशु रुस्तगी और डॉ. विभा  चहल को भी सलेक्शन ग्रेड दिया गया  है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top