All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

54 रुपये के इस शेयर में आई रॉकेट सी तेजी, बाजार में उतरने के बाद शेयर हुआ धड़ाम

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर 75.93 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 95 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। हालांकि, लिस्टिंग के ठीक बाद आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 90.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 54 रुपये था। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 19.95 करोड़ रुपये तक का था।

ये भी पढ़ें:- सोने के बाद अब चांदी की होगी हॉलमार्किंग, सरकार कर रही विचार, जानिए पूरी डीटेल

IPO पर लगा था 544 गुना से ज्यादा दांव

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के आईपीओ पर टोटल 544.28 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 544.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1020.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 187.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 108,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- White Gold: क्या होता है सफेद सोना, दिखने में चांदी जैसा, लेकिन कीमत में पीले सोने पर भारी

क्या करती है कंपनी

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज (Identical Brains Studios) की शुरुआत साल 2019 में हुई है। कंपनी कंप्यूटर-जेनरेटेड विजुअल इफेक्ट्स (VFX) सर्विसेज ऑफर करती है। कंपनी फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कमर्शियल्स के लिए VFX सर्विसेज देती है। कंपनी के प्रमोटर्स राघवेंद्र राय और समीर राय हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.53 पर्सेंट थी। आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 18 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 20 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अंधेरी में अपने ऑफिस और स्टूडियो के रेनोवेशन, लखनऊ में नया ब्रांच ऑफिस खोलने, कंप्यूटर्स, स्टोरेज सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर परचेज करने में करेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top