All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL 5G सर्विस कब होगी शुरू? Tata ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा; सुनकर झूम उठेंगे

बीएसएनएल की 4जी और 5जी सेवाएं, जिनका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे, जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. यह लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. हालांकि, पहले कुछ देरी होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार, हाई-स्पीड नेटवर्क समय पर ही लॉन्च हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- सोने के बाद अब चांदी की होगी हॉलमार्किंग, सरकार कर रही विचार, जानिए पूरी डीटेल

TCS बोला- समय पर शुरू होगी सर्विस

बीएसएनएल की 4जी और 5जी सेवाएं साल 2025 में ही शुरू होंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. यह बात टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी एन. गणपति सुब्रमण्यम ने कही है. इससे पहले, भारत के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि बीएसएनएल मई 2025 तक एक लाख जगहों पर 4जी नेटवर्क शुरू करेगा. इसके बाद, जून 2025 में 5जी नेटवर्क भी शुरू हो जाएगा.

टीसीएस ने यह पुष्टि की है कि बीएसएनएल की 4जी-5जी सेवाएं समय पर ही शुरू होंगी. इससे लाखों बीएसएनएल यूजर्स को काफी राहत मिली है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट का इंतजार कर रहे थे. टीसीएस ने बताया है कि काम योजना के अनुसार ही चल रहा है और सभी काम निर्धारित समय के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- White Gold: क्या होता है सफेद सोना, दिखने में चांदी जैसा, लेकिन कीमत में पीले सोने पर भारी

होगा पूरी तरह से भारतीय नेटवर्क

मोदी सरकार ने स्पष्ट किया है कि बीएसएनएल का 4जी और 5जी नेटवर्क पूरी तरह से भारत में ही बनाया जाएगा. इस महत्वपूर्ण काम के लिए टीसीएस और तेजस नेटवर्क्स मिलकर काम कर रहे हैं. वे इस नेटवर्क के लिए जरूरी तकनीक और बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे हैं. दोनों कंपनियों ने कहा है कि उनके पास काफी अनुभव और तकनीकी ज्ञान है, और वे इस परियोजना को समय पर पूरा कर पाएंगे. टीसीएस बीएसएनएल की हाई-स्पीड सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए भारतीय और विदेशी दूरसंचार कंपनियों के साथ भी मिलकर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- 26 दिसंबर को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव? OMCs ने अपडेट कर दी वेबसाइट

नहीं होगी कोई देरी

टीसीएस ने कहा है कि बीएसएनएल की 4जी-5जी सेवाओं के काम में कोई देरी नहीं हो रही है. कंपनी को जुलाई 2023 में इस परियोजना का काम मिला था और इसे पूरा करने के लिए 24 महीने का समय दिया गया था. सुब्रमण्यम ने बताया कि काम बहुत तेजी से चल रहा है और सभी काम समय पर ही पूरे हो जाएंगे. टीसीएस ने यह भी बताया कि बीएसएनएल जल्द ही अपनी 4जी-5जी सेवाओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बता सकता है, जिससे यूजर्स को और भी ज्यादा इंतजार हो रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top