All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Unimech Aerospace IPO GMP में जबरदस्त तेजी, सब्सक्रिप्शन में भी आया उछाल, दांव लगाने का आज आखिरी मौका

IPO

23 दिसंबर से खुले यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड आईपीओ (Unimech Aerospace IPO) के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. इस इश्यू को पहले दिन 4.05 गुना और दूसरे दिन 9.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.तीसरे और अंतिम दिन सुबह 11.30 बजे तक यह इश्यू 30.18 गुना बुक हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में 24.26 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 72.7 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. तीसरे दिन सब्सक्रिप्शन में खासी तेजी नजर आई है.

ये भी पढ़ें:- 54 रुपये के इस शेयर में आई रॉकेट सी तेजी, बाजार में उतरने के बाद शेयर हुआ धड़ाम

जीएमपी में आया उछाल

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Unimech Aerospace IPO GMP 630 रुपये है और इसमें तेजी से उछाल आया है. यह कैप प्राइस के मुकाबले 80.2 प्रतिशत अधिक है.इश्यू खुलने के एक दिन पहले जीएमपी 480 रुपये था जो इश्यू खुलने वाले दिन 510 रुपये हो गया. इसके बाद यह तीन दिन में बढ़ कर 630 रुपये हो गया.यह 500 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह 250 करोड़ रुपये के मूल्य वाले 32 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये मूल्य वाले 32 लाख ऑफर फॉर सेल शेयर का कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें:- Stock Market: शेयर बाजार के निवेशक मना रहे क्रिसमस, अगले एक हफ्ते तक बाजार में रहेगा हॉलिडे मूड

प्राइस बैंड 745-785 रुपये

Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 19 शेयर का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 915 रुपये है.कंपनी नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग मशीनरी और उपकरणों की खरीदी, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, कुछ उधारों को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें:- 31 दिसंबर को खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹215 तय, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

अन्य विवरण

यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और कंपोनेंट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टूल के निर्माण में संलग्न है.कंपनी एक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो “बिल्ड टू प्रिंट” और “बिल्ड टू स्पेसिफ़िकेशन” पेशकशों के साथ कॉम्प्लेक्स प्रोडक्ट्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है.इसमें एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों में ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं के आधार पर मशीनिंग, निर्माण, असेंबली, परीक्षण और नए उत्पाद बनाना शामिल है.31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के राजस्व में 125% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 155% की वृद्धि हुई.वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 213.79 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 58.13 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर तक कंपनी का रेवेन्यू 127.58 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 38.68 करोड़ रुपये है.आनंद राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड, इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top