All for Joomla All for Webmasters
टेक

Vodafone Idea लेकर आई नए प्रीपेड प्लान, सिर्फ 128 रुपए में मिल रहा ये फायदा

vodafone

Vodafone New Recharge Plans: वोडफोन आइडिया (Vi) भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. हाल ही में इसने प्रीपेड प्लान में कुछ नए बदलाव किए हैं. इन बदलावों का मकसद लोगों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करना है. खासकर, Vi ने नए ‘SuperHero Packs’ और ‘Hero Packs’ लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी मिलती है. आइए Vi के नए प्लान के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें :- अब कॉल और SMS के लिए भी मिलेगा रिचार्ज प्लान, TRAI का टेलीकॉम कंपनियों को आदेश, खिले यूजर्स के चेहरे

Vi SuperHero Plans

Vi ने नए ‘सुपरहीरो पैक’ लॉन्च किए हैं, जो खासकर उन लोगों के लिए हैं, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं. इन प्लान में यूजर्स को 2GB या उससे ज्यादा डेटा हर दिन मिलेगा. इसके अलावा स्पेशल ऑफर के तहत आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा (रात 12 बजे से 12 बजे दिन तक).

Vi SuperHero Plans की कीमत 365 रुपए से शुरू होती है. इन रिचार्ज प्लान में 365 रुपए, 379 रुपए, 407 रुपए, 449 रुपए, 539 रुपए, 649 रुपए जैसे कई ऑप्शन शामिल हैं. ये प्लान खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं, और महिलाओं के लिए भी फायदेमंद हैं, जो सुबह के समय ज्यादा डेटा इस्तेमाल करती हैं.

ये भी पढ़ें :- WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर चाहिए सेफ्टी तो जान लें ये 5 सेटिंग्स, बंद कमरे जैसी मिलेगी प्राइवेसी

Vi Hero Unlimited Plans

Vi के हीरो अनलिमिटेड प्लान में अभी तक कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इन प्लान में यूजर्स को रात के समय अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. इन प्लान में 349 रुपए, 579 रुपए, 666 रुपए, 799 रुपए जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं. इनमें कुछ प्लान में एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है और 5G डेटा की भी सुविधा है.

Vi 128 रुपए का प्रीपेड प्लान

Vi ने 128 का एक नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है. यह एक किफायती प्लान है, जिसमें यूजर्स को 18 दिन की वैलिडिटी, 10 लोकल नाइट मिनट्स (रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक) और 100MB डेटा मिलता है.

ये भी पढ़ें :- BSNL 5G सर्विस कब होगी शुरू? Tata ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा; सुनकर झूम उठेंगे

Vi 1112 रुपए का प्रीपेड प्लान

यह प्लान (नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स के लिए) Vi वन पोर्टफोलियो का हिस्सा है. इसे Vi वन फाइबर प्लान के साथ खरीदा जा सकता है. 1112 रुपए के इस प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं. इसके अलावा, यूजर्स को SonyLIV और Disney+ Hotstar का 90 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह प्लान मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात में मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top