Gensol Engineering: जेनसोल इंजीनियरिंग ने 26 दिसंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी से लगभग 897.47 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. 27 दिसंबर को कंपनी के शेयर 6.68 फीसदी तेजी के साथ 761 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:- Upcoming Tata IPO: आ रहा है टाटा का एक और बड़ा आईपीओ! टाटा टेक्नोलॉजीज से होगा 5 गुना बड़ा, जानें तारीख
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर फोकस में रहे. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में लगभग 10 फीसदी तक तेजी आई. इसके पीछे की मुख्य वजह कंपनी को एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (NTPC Renewable Energy) की ओर से मिला बड़ा ऑर्डर है. हालांकि कारोबार के अंत में बीएसई पर कंपनी के शेयर 6.68 फीसदी तेजी के साथ 761 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी से लगभग 897.47 करोड़ रुपये का एक ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट गुजरात के खावड़ा में जीएसईसीएल सोलर पार्क (स्टेज-III) में 225 मेगावाट एसी ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए है.
ये भी पढ़ें:- Unimech Aerospace IPO GMP में जबरदस्त तेजी, सब्सक्रिप्शन में भी आया उछाल, दांव लगाने का आज आखिरी मौका
2882 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
जेनसोल इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई बीएसई में 1,377.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 712 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2882 करोड़ रुपये का है.
जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 96 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 6.30 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में 8.82 फीसदी गिरावट आई है. इस साल 9.75 फीसदी की कमी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 0.50 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 3,768.84 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें:- Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी लगातार तीसरे सीरीज में गिरावट के साथ बंद, आज इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
कंपनी का कारोबार
जेनसोल इंजीनियरिंग सोलर पावर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है. जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की इनकम 346.82 करोड़ रुपये रही. इस बीच नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29.38 करोड़ रुपये हो गया.