All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi-NCR Rain LIVE: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश, दिन में ही छाया रात सा अंधेरा, तापमान में भी गिरावट

Delhi-NCR Rain LIVE: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश हुई है. दिन में ही रात सा अंधेरा छा गया है. तापमान में भी गिरावट है. दिल्लीवालों की नींद कुल मिलाकर बूंदाबांदी के बीच ही खुली है. ठंड बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:- विपक्ष में तनातनी: केजरीवाल पर FIR चाहती है कांग्रेस, AAP का पलटवार- ‘इंडिया’ से बाहर करने पर चर्चा करेंगे

Delhi-NCR Rain LIVE: दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया है. कंपकंपाती ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बूंदा-बांदी हो रही है. आज यानी शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक बारिश हो रही है. दिन में भी रात सा अंधेरा छाया हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर छाई हुई. इसकी वजह से लोगों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा.

दरअसल, जब आज यानी शुक्रवार की सुबह दिल्लीवालों की नींद खुली तो उन्हें आम दिनों से अलग नजारा दिखा. बेड से खिड़की झांकने पर बाहर बारिश हो रही थी. ठंड और बढ़ गई है. सुबह के वक्त में भी ऐसा लग रहा है जैसे अभी रात हो. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लोग अधिक ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- AAP नेताओं पर पड़ेगी रेड, आतिशी को अरेस्ट करने का प्लान…चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अभी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है और अधिकतम 20 डिग्री. आईएमडी की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती रहेगी. इस दौरान हवा भी चलने के आसार हैं. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर का यह मौसम लोगों को सुहावना लग रहा है. लोग दिल्ली में ही कश्मीर-हिमाचल जैसा महसूस कर रहे हैं.

बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा ठीक हो गई है. दिल्लीवाले इस मौसम को काफी रोमांचक बता रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली के इस खूबसूरत मौसम को छोड़ कोई क्यों नया साल मनाने हिमाचल या कश्मीर जाएगा. हालांकि, दिल्ली का एएआई इंडेक्स अब भी 400 से नीचे है.

ये भी पढ़ें:- Delhi : दुष्कर्म का विरोध करने पर आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, पड़ोसी है आरोपी… वह भाई कहती थी उसे

कहां-कहां बारिश और संभावना: दिल्ली और एनसीआर, कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, सोनीपत, खरखौदा, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल (हरियाणा) खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौलताबाद, बागपत, मेरठ, खेक्रा, मोदीनगर (यूपी) भिवानी (राजस्थान) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही हल्की गरज और बिजली गिर सकती है. दिल्ली, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, मेहम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहैल, झज्जर, लोहारू, सोहाना (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कंधला, बिजनौर, चांदपुर, पिलखुवा (यूपी) सतनाली, पिलानी, झुंझुनू (राजस्थान) में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज दिल्ली, फतेहाबाद, बरवाला, हिसार, हांसी, सिवानी, पलवल, बावल, नूंह (हरियाणा) किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद (यूपी) खैरथल, कोटपूतली (राजस्थान) में हल्की बारिश/बूंदाबांदी हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top