India Foreign Exchange Reserves: RBI के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 अरब डॉलर रहा.
India Foreign Exchange Reserves: बीते हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में बड़ी गिरावट आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 अरब डॉलर रहा. इससे पिछले हफ्ते में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.99 अरब डॉलर घटकर 6 महीने के निचले स्तर 652.87 अरब डॉलर पर आ गया था.
ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: साल के अंत में बनी हुई है सोने में तेजी, चेक करें 27 दिसंबर का गोल्ड रेट
पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट
विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट आ रही है. इस गिरावट का कारण रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई (RBI) का विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ मूल्यांकन को माना जा रहा है. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब अमेरिकी डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें:- सोने के बाद अब चांदी की होगी हॉलमार्किंग, सरकार कर रही विचार, जानिए पूरी डीटेल
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 20 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.01 अरब डॉलर घटकर 556.56 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
ये भी पढ़ें:- 27 दिसंबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत? जानिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव
समीक्षाधीन हफ्ते में गोल्ड भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 2.33 अरब डॉलर घटकर 65.73 अरब डॉलर रहा. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 11.2 करोड़ डॉलर घटकर 17.88 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.22 अरब डॉलर रहा.