All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro हुए लॉन्च, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से हैं लैस, बैटरी भी दमदार

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Ace 5 series चीन में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो फोन लॉन्च किए गए हैं। दोनों फोन के बीच एक मुख्य अंतर यह है कि Ace 5 पिछले जनरेशन के Snapdragon 8 Gen 3 पर चलता है। जबकि, प्रो मॉडल में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। Ace सीरीज़ आम तौर पर फ्लैगशिप नंबर वाली सीरीज़ से थोड़ी नीचे होती है और चीनी बाजार तक ही सीमित होती है। हालांकि, बेस Ace 5 को ग्लोबली पर OnePlus 13R के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इनमें कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- OnePlus 13: जनवरी की इस तारीख को लॉन्‍च हो रहा नया हैंडसेट, भारत में क‍ितनी होगी कीमत? जान‍िये

OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro की कीमतें

OnePlus Ace 5 के 12 + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,900 रुपये), 12+512GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,700 रुपये), 16 + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,200 रुपये), 16 + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) और 16+1TB वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 40,900 रुपये) रखी गई है।

वहीं, Ace 5 Pro के 12 + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये), 12+512GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,700 रुपये), 16+256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 43,200 रुपये), 16+512GB वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (करीब 49,000 रुपये) और 16+1TB वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 54,900 रुपये) रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- 50MP कैमरा और 5500mAh बड़ी बैटरी वाले Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, जानें कीमत व सारी खासियतें

Ace 5 सियान, ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। जबकि, प्रो वर्जन को पर्पल, ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट में उतारा गया है। प्री-सेल को अब ओपन कर दिया गया है। चीन में बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होगी। चूंकि Ace 3 को भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में OnePlus 12R के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसलिए हम Aee 5 को OnePlus 13R के रूप में देखने की उम्मीद करते हैं। OnePlus 13R 7 जनवरी, 2025 को भारत आ रहा है। इसमें एक अलग कैमरा सेटअप (टेलीफोटो लेंस) और एक छोटी बैटरी साइज दिए जाने की उम्मीद है।

OnePlus Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace 5 Pro के बारे में बात करें तो ये क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है और Android 15-बेस्ड ColorOS 15 चलाता है। इसमें गेमिंग के लिहाज से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- iPhone 16 पर आया ऐसा छप्परफाड़ ऑफर, 20,000 से भी कम हुआ दाम

इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8T LTPO (2780×1264 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे क्रिस्टल शील्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्क्रीन की मैक्जिमम ब्राइटनेस 4,500 निट्स है और ये डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है। ये तब भी काम करता है जब आपके हाथ गीले हों या जब आप दस्ताने पहने हों।

इसके अलावा, डिस्प्ले में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए नीचे एक फिंगरप्रिंट रीडर और 16MP सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी (सोनी IMX906, OIS), 8MP अल्ट्रावाइड (112° FOV), और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है। वनप्लस ऐस 5 प्रो कुछ AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स के साथ आता है, जो आपको फोटो से लोगों को हटाने और इमेज को डी-ग्लेयर करने की सुविधा देता है।

फोन की बैटरी 6,100mAh की है और यहां 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये गेमिंग के लिए डिजाइन किए गए बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करता है। OnePlus Ace 5 Pro के बाकी हाइलाइट्स में एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, स्टीरियो स्पीकर, मल्टी-फंक्शनल NFC, IR ब्लास्टर और IP65 रेटिंग शामिल हैं। स्मार्टफोन Wi-Fi 7 और G1 नामक गेमिंग वाई-फाई चिप शामिल हैं।

OnePlus Ace 5 के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता और फोन में 6,415mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच BOE X2 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मौजूद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top