All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: दिल्ली में आफत अलर्ट, तेज हवाओं संग आ रही संकट, हाड़ कंपाएगी ठंड, UP-बिहार सहित और राज्यों का कैसा हाल?

scold

Weather Update: पूरा देश भीषण ठंड के चपेट में है. उत्तर भारत से लेकर प्रायद्वीपीय भारत में भारी ठंड पड़ रही है. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारतीय राज्यों में लोगों का ठंड से बुरा हाल है. मौसम विभाग ने राजस्थान से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में भी आज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है है.

ये भी पढ़ें:- पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड से बुरा हाल है. उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों के मैदानी वाले भागों में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में पाला का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज और कल यानी 27 और 28 दिसंबर को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि साल का शुरुआत रिकॉर्ड कड़ाके की ठंड से होगी, इसमें बारिश का भी योगदान रहेगा.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले 2 दिन काफी महत्वपूर्ण है- 27 और 28 दिसंबर को तेज हवाओं यानी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से देश की राजधानी में शीतलहर भी चल सकती हैं. बारिश के बाद आसमान साफ होते हैं घना कोहरा पूरे शहर को अपने चपेट में ले लेगा. साल के अंत में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से उत्तर और उत्तर पश्चिमी सिहराने वाली तेज हवाएं मैदानी भाग तक पहुंच कर कर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- SVAMITVA: ड्रोन सर्वे से हुआ है तैयार, अब झट से मिलेगा बैंक लोन; जानें स्वामित्व कार्ड की खासियतें

बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने देशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी में भी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि 27 और 28 तारीख को पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी होगी. मैदानी इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके वजह से मैदानी भागों में ठंड और भी बढ़ जाएगी.

पिछले 24 घंटो का हाल
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब वाले हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम अधिकतर शुष्क रहा. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भीषण शीतलहर की स्थिति रही और पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:- न कहीं सरकार और न सांसद, फिर भी कांग्रेस की ‘बाप’ निकली यह पार्टी, BJP भी हैरान!

बारिश का प्रभाव
मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट और पहाड़ों पर हो रही तेज बर्फबारी के साथ-साथ वहां से चलने वाली पछुआ हवाएं एक साथ मैदानी इलाकों पर ठंड का अटैक कर रही हैं. इन तीनों फैक्टर की वजह मैदानी इलाकों में पारा और भी गिरेगा, ठंड और भी बढ़ेगी, लोगों का जीना और भी मुश्किल होने वाला है. साथ ही शीतलहर भी चलने की संभावना रहेगी. हालांकि, इस मौसम में बारिश किसानों के लिए सही माना जाता है या बारिश फसलों के पैदावार बढ़ाने में काफी मदद करती है.

देश के बाकी राज्यों का हाल
उत्तर पश्चिमी राज राजस्थान विशाल ठंड की चपेट में है. आज बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी राज्य में राजस्थान में शीत दिवस भी दर्ज किया गया. पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक राज्यों में प्रचंड ठंड से लोगों का हाल बुरा है, हालांकि दक्षिणी बिहार कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो पूरे बिहार में ठंड से हाल बुरा है. झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश के बाद कंपकपाने वाली ठंड और भी बढ़ गई है. उत्तर पूर्वी राज्यों में शीतलहर का दौर चल रहा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के वजह से पाला का अलर्ट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top