HSBC Live+ Credit Card: एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड की यूएसपी की बात करें तो यह फूड कैटेगरी में खर्च पर 10 फीसदी कैशबैक है. 10 फीसदी कैशबैक डायनिंग, फूड डिलीवरी और ग्रोसरी के खर्च पर लागू है. एक बिलिंग साइकिल में मैक्सिमम 1,000 रुपये कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: साल 2024 के आखिरी दिनों में लगातार महंगा हो रहा है सोना, चेक करें शनिवार 28 दिसंबर का गोल्ड रेट
HSBC Live+ Credit Card: घर में कोई सामान मंगाना होता है तो आप झट से ऐप खोलकर ऑर्डर कर देते हैं. पट से सामान घर में पहुंच भी जाता है. क्विक कॉमर्स कंपनियों ने तो 10-30 मिनट के भीतर डिलीवरी करने का एक तरह से रिकॉर्ड ही बना दिया है. अगर आप भी आए दिन ई-कॉमर्स कंपनियों के ऐप के जरिए ऑनलाइन ग्रोसरी ऑर्डर करते हैं तो आपके लिए एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कार्ड साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: 28 दिसंबर को आपके शहर में क्या है 1 लीटर तेल की कीमत? टंकी फुल करवाने के पहले यहां चेक करें लिस्ट
एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड की खासियतें
- एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर HSBC India Mobile App डाउनलोड करने और 20 हजार रुपये खर्च करने पर ग्राहकों को 1000 रुपये कैशबैक दिया जाएगा.
- जब आप कार्ड ऑनलाइन आवेदन करते हैं और वीडियो सेल्फ-वेरिफिकेशन के साथ अपना आवेदन पूरा करते हैं, तो आपको 250 रुपये मूल्य के अमेजन गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे.
- एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड की यूएसपी की बात करें तो यह फूड कैटेगरी में खर्च पर 10 फीसदी कैशबैक है. 10 फीसदी कैशबैक डायनिंग, फूड डिलीवरी और ग्रोसरी के खर्च पर लागू है. एक बिलिंग साइकिल में मैक्सिमम 1,000 रुपये कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
- अन्य कैटेगरी में इस कार्ड के जरिए खर्च करने पर 1.5 कैशबैक कमा सकते हैं. इस मामले में कैशबैक पर कोई लिमिट नहीं है.
- कार्ड होल्डर को सालाना 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है.
- रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, फ्यूल आदि पर किए गए खर्च पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का, अब रह गया इतना
एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड के चार्जेज
- एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस 999 रुपये है.
- एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 999 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाती है.