All for Joomla All for Webmasters
फोटो

कमाल का है जाह्नवी कपूर का ये वेडिंग पार्टी लुक्‍स, आप भी नए साल में कर सकती हैं रिक्रिएट, देखें फोटोज़

Janhvi Kapoor wedding looks: बॉलीवुड की यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं. उनके वेडिंग और पार्टी लुक्स हमेशा टॉपिक का विषय रहते हैं. चाहे ट्रेडिशनल लहंगा हो या मॉडर्न गाउन, जाह्नवी का हर लुक खास होता है. नए साल में अगर आप भी किसी शादी या पार्टी में स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर के ये शानदार लुक्स जरूर ट्राई करें. इन खूबसूरत और ट्रेंडी आउटफिट्स को आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं.

01

Instagram-Janhvi Kapoor

साल 2024 में जाह्नवी कपूर के साड़ी लुक्स ने फैंस को खूब इंप्रेस किया. उनकी सफेद साड़ी पर ऑरेंज फूलों का प्रिंट बेहद एलिगेंट लग रहा है, जिसे उन्होंने प्लेन ऑरेंज ब्लाउज के साथ पेयर किया. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल, पफ लुक और लाल बिंदी ने उनके लुक को सोबर और खूबसूरत बना दिया है. Image: Instagram-Janhvi Kapoor

02

Instagram- Janhvi Kapoor

मरून और व्‍हाइट कलर की साड़ी को जाह्नवी कपूर ने बिकनी स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिससे उनका लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है. सेंटर पार्टीशन वेवी बाल, लाइट मेकअप और मरून स्टड्स ने लुक को कंप्लीट बना दिया है. यह साड़ी लुक वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है. Image: Instagram- Janhvi Kapoor

03

Instagram- Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर ने यहां रोज़ पिंक कलर की खूबसूरत नेट साड़ी पहनी है जो शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है. जरी के खूबसूरत काम और क्‍यूट ब्लाउज डिजाइन के साथ यह लुक रॉयल लग रहा है. जाह्नवी ने इसे मोती के चोकर, झुमकियां और खुले बालों के साथ स्टाइल किया है, जो बेहद खूबसूरत है. Image: Instagram- Janhvi Kapoor

04

Instagram-Janhvi Kapoor

फ्लावर प्रिंट टॉप और काले रंग की यह बॉडी कॉन साड़ी ड्रेस भी आप पार्टीज में कैरी कर सकती हैं. इंडियन वेस्‍टर्न का फ्यूजन डिजाइन आपको औरों से हटकर पेश करेगा. वेडिंग नाइट पार्टी के लिए भी यह ड्रेस परफेक्ट है. यह लुक काफी हटकर है जिसे आप नए साल की पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं. Image: Instagram-Janhvi Kapoor

05

Instagram- Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर का यह मल्टीकलर लहंगा-चोली लुक वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है. बालों में गजरा लगाकर उन्होंने इसे साउथ इंडियन टच दिया है. खूबसूरत अंदाज में जाह्नवी का यह लुक फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा था और वेडिंग सीजन के लिए शानदार ऑप्शन है. Image: Instagram- Janhvi Kapoor

06

Instagram- Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर का यह लाल साड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उन्होंने इसे हरे रंग के ब्लाउज के साथ पहना है. सहारा स्टाइल ईयररिंग्स, गले में चोकर और माथे पर छोटी सी बिंदी ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया है, जिसे आप भी रीक्रिएट कर सकते हैं. Image: Instagram- Janhvi Kapoor

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top