All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

जिंदा मुर्गा 420 रुपये किलो! महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, अवाम की थाली से चिकन गायब

Chicken Price In Pakistan: पाकिस्तान की अवाम महंगाई की मार से कराह उठी है. आटे से लेकर सब्जियां और अब चिकन तक का रेट आसमान छूने लगा है. पेशावर में जिंदा मुर्गा 420 रुपये किलो बिक रहा है.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर बड़ी एयर स्ट्राइक, 25-30 लोगों के मरने की खबर

Pakistan Chicken Rate: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त गंभीर संकट से गुजर रही है. जाहिर है, महंगाई की सबसे तगड़ी मार पाकिस्तानी अवाम पर पड़ी है. उनकी थाली से दिन-ब-दिन सामान कम होता जा रहा है. आटा और सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ. अब पेशावर में चिकन अचानक महंगा हो गया है. चिकन की कीमत सिर्फ दो दिनों में 70 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई. वहां जिंदा मुर्गा की कीमत 420 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. पब्लिक का गुस्सा शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ फूटा है. उनका कहना है कि सरकार कीमतों को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है.

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पोल्ट्री विक्रेताओं के अनुसार, मुर्गी की कीमतें बढ़ने की मेन वजह पंजाब से सप्लाई में कमी है. इस कमी के चलते बाजार में मुर्गी का संकट पैदा हो गया है. कुछ व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सप्लाई चेन में यह गड़बड़ी बनी रही, तो कीमतों में और भी उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में रोहिंग्या आतंकियों को बांटे जा रहे पाकिस्तान से आए हथियार, ट्रेनिंग भी दे रहे; पीछे ISI का हाथ

थाली से गायब हो गया चिकन

महंगाई के चलते चिकन अब पाकिस्तान में आम लोगों की पहुंच से बाहर जा चुका है. समा टीवी के मुताबिक, कई परिवारों ने चिकन को अपनी डाइट से हटा दिया है, क्योंकि वे इसे खरीदने की स्थिति में नहीं हैं. लोग सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि वे कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए.

ये भी पढ़ें :- एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे WHO चीफ, तभी इजरायल ने ताबड़तोड़ बरसाए बम

तगड़े संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

अगर यही स्थिति बनी रही, तो आने वाले समय में पाकिस्तान की हालत और भी खस्ता हो सकती है. उसकी मौजूदा आर्थिक स्थिति चिंता का विषय है. देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी और गरीबी की दर में भी इजाफा हो रहा है. विदेशी मुद्रा की कमी, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और आंतरिक आर्थिक नीतियों की अस्थिरता ने पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट में डाल दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top