All for Joomla All for Webmasters
खेल

नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय, छक्कों की कर दी बारिश

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अभी तक काफी शानदार रही है. उन्होंने इस सीरीज में बल्ले से काफी महत्वपूर्ण रन बनाए हैं. मेलबर्न टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिली. मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने 191 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन लंच तक वह टीम इंडिया का स्कोर 244 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने छक्कों का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:- ‘इसकी वास्तव में कोई जरूरत नहीं थी’… युवा खिलाड़ी को कंधा मारने पर भड़के गावस्कर, कोहली की लगा दी क्लास

नीतीश रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा कारनामा

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक 61 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. ये छक्का उनके लिए काफी खास था. क्योंकि इस सीरीज में ये 8वां मौका था, जब नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंद को छक्के के लिए पहुंचाया. इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की बराबरी कर ली. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के जड़े हैं.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान, 19 फरवरी को शुरू होगा टूर्नामेंट, भारत-पाकिस्तान कब भिड़ेंगे?

नीतीश कुमार रेड्डी से पहले सिर्फ 2 बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के जड़ सके हैं. माइकल वॉन ने 2002-03 एशेज सीरीज में 8 छक्के लगाए थे. वहीं, क्रिस गेल ने 2009-10 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगे थे. अब नीतीश कुमार रेड्डी ने ये कारनामा किया है. बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी के पास अब इस लिस्ट में सबसे आगे निकले का भी मौका है. वह इसी पारी में सभी इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जुर्माना या फिर बैन… विराट कोहली पर ICC ले सकता है तगड़ा एक्शन, कंधा मारना पड़ेगा महंगा!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सफल बल्लेबाजों में से एक

बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वह इस सीरीज में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ही 200+ रन बनाए हैं. वहीं, इस सीरीज में वह अभी तक 5 बार 30+ रन बना चुके हैं. ये सिर्फ चौथा मौका ही है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने 7 या उससे नीचे खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में 5 बार 30+ रन बनाए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top