All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

पीलीभीत एनकाउंटर: बब्बर खालसा के तीन आतंकियों पर रंगदारी मांगने का केस, पुलिस ने सिद्धू के करीबियों को उठाया

crime

मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मददगार सिद्धू समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों बब्बर खालसा के आतंकी है। 

पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मददगारों की फेहरिस्त में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी सिद्धू के बाद अब विदेश में बैठे रिंदा और फतेह सिंह के भी नाम जुड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:- कितने NRI ने लोकसभा चुनाव 2024 में किया मतदान? सामने आए आंकड़े तो होने लगी चर्चा

ट्रैवल एजेंट को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में पूरनपुर पुलिस ने सिद्ध, रिंदा और फतेह सिंह बागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन तीनों ने पूरनपुर में नेटवर्क खड़ा कर लिया है।

अंतरराष्ट्रीय नंबर से आई थी कॉल
घुंघचाई के घनश्यामपुर गांव निवासी मलकीत सिंह ग्लोबल गेटवे सेंटर के नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं।शुक्रवार को उन्होंने पूरनपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा था कि सात सितंबर को रात करीब नौ बजे उनके पास अंतरराष्ट्रीय नंबर से दो कॉल की गई थी। इनमें से एक ने अपनी पहचान लंदन से सिद्धू और दूसरे ने पाकिस्तान से रिंदा बताई थी। सिद्धू ने धमकाया था कि तुम्हारे बारे में बहुत जानकारी मिल चुकी है। 10 लाख रुपये दो, नहीं तो गोलियों से भून दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Manmohan Singh Death News: नेहरू और अटल वाली फेहरिस्त में शामिल मनमोहन सिंह? सरकार ने मान ली कांग्रेस की बात पर अब भी एक सस्पेंस

मलकीत का दावा है कि वह सितंबर में लंदन में थे, तब भी सिद्धू ने कॉल कर धमकाया था। छह दिसंबर को रात करीब एक बजे फतेह सिंह बागी ने कॉल कर धमकी दी थी। पुलिस ने तीनों आतंकियों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस ने सिद्धू के कई परिचितों को पूछताछ के लिए उठाया
कोरोना काल में कुलबीर सिंह सिद्धू गजरौला के जिन लोगों के घर रुका और नजदीकी रही, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है। इनमें अर्शदीप और सतवंत मुख्य हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू इन दोनों के यहां ठहरा था। यहीं से उसने अपना नेटवर्क मजबूत कर गुर्गे तैयार किए।

हरियाणा के नंगल में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में उसने यहीं के एक युवक के खाते से रुपयों का लेनदेन किया। शनिवार को कोतवाली में सीओ सिटी, माधोटांडा एसओ, कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम ने सिद्धू के करीबियों से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:- रेल यात्री कृपया ध्यान दें! 1 जनवरी को आएगी आपके लिए बड़ी खबर

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि ट्रैवल एजेंट की शिकायत पर बब्बर खालसा से जुड़े तीन आतंकियों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं कुलबीर सिंह सिद्ध के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top