All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Car Loan: नए साल में एंट्री करने से पहले खरीदना चाहते हैं कार, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते दर पर लोन

Car Loan: अगर आप कार खरीदने के लिए बैंक से 5 लाख तक का लोन लेना चाहते हैं तो यहां बैंकों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. लिस्ट में कार लोन पर बैंक द्वारा ली जा रही ब्याज, ईएमआई और प्रोसेसिंग चार्ज से जुड़ी जानकारी भी शामिल है.

Cheapest Car Loan: नए साल से ज्यादातर कारें महंगी होने वाली हैं, इसलिए मौजूदा साल के अंत में नई कार खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. दिसंबर के महीने में कई गाड़ियों पर छूट भी उपलब्ध है, ऐसे में कार खरीदना फायदेमंद हो सकता है. नए साल में एंट्री करने से पहले अगर आप अपनी फैमिली को नई कार से सफर पर ले जाना चाहते हैं लेकिन बजट कम पड़ने के कारण बैंक का पड़ रहा है तो यहां कुछ बैंकों की एक लिस्ट दी गई है. लिस्ट में कार लोन और उसपर बैंक द्वारा ली जा रही ब्याज दर का ब्योरा दिया गया. साथ ही 5 साल के लिए 5 लाख रुपये तक के कार लोन पर कितनी मंथली किस्त यानी ईएमआई आएगी और कार लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज कितनी है उसके बारे में भी डिटेल है. इन जरूरी पहलुओं पर विचार करके कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IDBI और पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल FD में निवेश करने के लिए बचे हैं सिर्फ 4 दिन, चेक करें इंटरेस्ट रेट

कहां मिल रहा सबसे सस्ता कार लोन

नई कार खरीदने के लिए बैंक इन दिनों 8.45 से 13 फीसदी के बीच सालाना दर पर लोन ऑफर कर रहे हैं. बात करें 5 साल के लिए 5 लाख तक के सबसे सस्ते कार लोन की तो यूको बैंक का नाम इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. ये बैंक सालाना 8.45 फीसदी शुरूआती दर पर, उसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे बैंक सालाना 8.70 फीसदी शुरूआती दर पर कार लोन ऑफर कर रहे हैं. इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक और साउथ इंडियन बैंक सालाना 8.75 फीसदी शुरूआती दर पर कार लोन दे रहे हैं.

उपरोक्त लिस्ट में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा, यूको, एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस जीरो है. बाकी बैकों में लोन अमाउंट के हिसाब से प्रासेसिंग चार्ज ली जाती है. 5 साल के लिए 5 लाख तक के कार लोन के लिए विभिन्न बैकों में बनने वाली ईएमआई अलग-अलग है. नीचे लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! DA बढ़कर होगा 57%, सैलरी बढ़कर हो जाएगी इतनी

न्यू कार लोन रेट, ईएमआई और प्रोसेसिंग फीस
बैंक का नामब्याज दर (%)5 साल के लिए 5 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMIप्रोसेसिंग फीस
(लोन अमाउंट के हिसाब से %)
Union Bank of India8.70 – 10.4510,307 – 10,735NIL
Punjab National Bank8.75 – 10.6010,319 – 10,772Up to 0.25% (Rs. 1,000 – Rs. 1,500)
Bank of Baroda9.00 – 12.7010,379 – 11,300Up to Rs 750
Canara Bank8.70 – 12.7010,307 – 11,300NIL
Bank of India8.85 – 12.1010,343 – 11,1480.25% (Rs. 1,000 – Rs. 5,000) (Processing charges are waived off for individuals having CIBIL personal score 700 and above or -1/0)
UCO Bank8.45 – 10.5510,246 – 10,759NIL
State Bank of India9.10-10.1510,403-10,660NIL
IDBI Bank8.90-9.7010,355 – 10,550Rs 2,500
Bank of Maharashtra*8.70 – 13.0010,307 – 11,377NIL
Indian Overseas Bank**8.85 – 12.0010,343 – 11,1220.50% (Rs 500 – Rs 5,000)
ICICI Bank9.10 onwards10,403 onwardsUp to 2%
HDFC Bank9.20 onwards10,428 onwardsUp to 1% (Rs 3,500 – Rs 9,000)
Karnataka Bank9.13-11.6110,411 – 11,0240.60% (Rs 3,000 – Rs 11,000)
Federal Bank8.85 onwards10,343 onwardsRs 2,000 – Rs 4,500
Punjab and Sind Bank***8.85 – 10.2510,343 – 10,6850.25% (Rs 1,000-Rs 15,000)
South Indian Bank8.75 onwards10,319 onwards0.75% (Max: Rs 10,000)
IDFC First Bank9.99 onwards10,621 onwardsUp to Rs 10,000
City Union Bank10.00-11.8010,624-11,0721.25% (Min: Rs 1,000)
Rates and charges as of 26th December 2024

(नोट: कार लोन ब्याज दर से जुड़ी लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम ने तैयार की है. लिस्ट में शामिल सभी बैंकों के डिटेल 26 दिसंबर 2024 तक के हैं. कार लोन लेने का फैसला करने से पहले ब्याज दर से जुड़ी सटीक जानकारी की पुष्टि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट और शाखा से कर लें क्योंकि वाहन कंपनियां समय-समय में कीमतों में बदलाव करती रहती हैं जिससे बैंक भी ऑटो लोन की दरें बदलते रहते हैं.)

बेहतर क्रेडिट स्कोर का मिल सकता है फायदा

ध्यान रहे लोन की ब्याज दर आवेदकों के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है यानी बेहतर है, तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना अधिक है.

मौजूदा हाउसिंग लोन लिये ग्राहकों और कॉर्पोरेट सैलरी खाताधारकों को कुछ बैंक कार लोन ब्याज दर में 0.25% की रियायत देते हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक पीएसबी अपना वाहन सुगम (PSB Apna Vahan Sugam) स्कीम के तहत कार खरीदारों को प्रोसेसिंग फीस पर 50% तक रियायत ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- IDBI Bank ने ग्राहकों को दी डबल खुशखबरी! लॉन्च की नई FD और स्पेशल एफडी पर बढ़ाया निवेश का समय

लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

लोन लेते वक्त अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों या अन्य ऑफर की तुलना जरूर करें. किसी के कहने या जिस बैंक में खाता है, उसी बैंक से लोन लेने की जरूरत नहीं है. जहां बेहतर ऑफर है, उस बैंक को चुनें.

कार लोन लेते वक्त ‘जीरो डाउन पेमेंट’ एक ऐसा ऑफर होता है, जो अमूमन सभी कस्टमर्स को आसानी से अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन कोशिश कीजिए कि आप इससे बचे रहे. बिना डाउन पेमेंट दिए आप पर कर्ज का ज्यादा महंगा होगा और इस पर ब्याज भी अधिक चुकाना पड़ता है.

लंबी अवधि के लिए कर्ज लेना अच्छा आइडिया नहीं है. यहां आपका इंटरेस्‍ट बढ़ता चला जाता है. 3 से 5 साल का टेन्‍योर सही है. कोशिश हो कि जल्‍द लोन खत्‍म कर दें.

कार खरीदने के बाद अक्सर कस्टमर उसे अपनी जरूरतों के अनुसार मॉडिफाई कराते हैं. जैसे कि बेहतर म्यूजिक सिस्टम, नई तरह की एक्सेसरीज. आज के दौर में कई बैंक और एनबीएफसी कार खरीदने के बाद इस तरह के खर्चों के लिए भी लोन देते हैं, लेकिन यह अच्छा विकल्प नहीं है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top