All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Plane Crash: बिल्कुल मंगलुरु प्लेन क्रैश जैसा! दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसला विमान, चारों ओर मची चीख पुकार, फिर जो हुआ

Plane Crash: दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. 181 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया, जिससे 62 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मौका रहते ही आग पर काबू पा लिया गया और बाकी यात्रियों को बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें :- जिंदा मुर्गा 420 रुपये किलो! महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, अवाम की थाली से चिकन गायब

Plane Crash News: दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यह हादसा में भारत के मंगलुरु में 2010 की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट क्रैश जैसा था. हालांकि, तब 158 लोगों की मौत हो गई थी और सिर्फ 8 लोगों की जान बच पाई थी. वहीं, कोरिया में विमान हादसे में सवार 181 यात्रियों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है. वहीं, आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे की जांच जारी है और अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में रोहिंग्या आतंकियों को बांटे जा रहे पाकिस्तान से आए हथियार, ट्रेनिंग भी दे रहे; पीछे ISI का हाथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के दैरान विमान रनवे से फिसलकर एक बाड़ से टकरा गया. टकराने की वजह विमान में तुरंत आग लग गई और चारों ओर धुआं ही धुआं दिख रहा था. दक्षिण कोरिया के आपातकालीन कार्यालय ने कहा कि आग बुझा दी गई है और बचाव अधिकारी दक्षिण कोरियाई शहर मुआन के हवाई अड्डे पर जेजू एयर यात्री विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसने कहा कि लगभग 181 लोगों को लेकर विमान बैंकॉक से लौट रहा था. योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय टीवी चैनलों ने हादसे के बाद रनवे के पास आग से घिरे विमान से काले धुएं के घने गुबार को दिख रहे है.

ये भी पढ़ें :- एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे WHO चीफ, तभी इजरायल ने ताबड़तोड़ बरसाए बम

मैंगलोर में हुए एक ऐसे ही विमान हादसे की यादें फिर ताजा हो गईं. मई 2010 में, एयर इंडिया का एक विमान मैंगलोर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर चट्टान से टकरा गया था. इस दर्दनाक दुर्घटना में लगभग 160 लोगों की जान चली गई थी. दरअसल, रनवे-24 पर फ्लाइट लैंड करने के दौरान, जो कि अपेक्षाकृत काफी छोटा था और आगे की ओर निकल गया था. रनवे छोटा होने की वजह से फ्लाइट आगे निकल गया, जिसका पंख एक एंटेना से टकरा गया और विमान पहाड़ी से नीचे गिर गया. इसके साथ पूरा विमान आग की लपटों में समा गया था. इस हादसे में केवल 8 लोगों की जान बच पाई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top