All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: 31 दिसंबर को खुलेगा ये आईपीओ, अभी से जान लीजिए GMP सहित सारी जरूरी बातें

ipo (1)

Upcoming IPO: Indo Farm Equipment का आईपीओ मंगलवार, 31 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. Indo Farm Equipment एक प्रमुख ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन निर्माता कंपनी है. ये कंपनी 20 से अधिक सालों के अनुभव के साथ कृषि टूल्स जैसे हार्वेस्टर कंबाइंस, रोटावेटर्स और अन्य स्पेयर पार्ट्स का निर्माण करती है हालांकि, इनकी कुल राजस्व में न्यूनतम भूमिका है.

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में इंडक्शन फर्नेस, न्यूमैटिक मोल्डिंग मशीन, स्वचालित मोल्डिंग लाइन, सैंड प्लांट, मेटलर्जी और सैंड टेस्टिंग लैब के साथ-साथ मशीनिंग, गियर, प्रेस, फैब्रिकेशन, पेंट, असेंबली, गुणवत्ता और उपयोगिता सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:- गुड़गांव स्थित कंपनी Earthood Services ने IPO के लिए DRHP दाखिल किया, चेक करें डिटेल्स

कंपनी के प्रमोटर्स

Indo Farm Equipment के प्रमोटर्स की बात करें तो वो रणबीर सिंह खदवालिया और सुनीता सैनी हैं.

आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के अनुसार

कंपनी के लिस्ट प्रतिस्पर्धियों में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (पी/ई 36.79) और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (पी/ई 47.42) शामिल हैं. कंपनी ने 20 वर्षों के रिकॉर्ड के साथ एक लाभकारी संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

कुल कमाई की जानकारी

जून 2024 समाप्त तिमाही में कंपनी की कमाई 75.53 करोड़ रुपये थी जबकि साल 2024, 2023, 2022 कारोबारी सालों में क्रमश 375.95 करोड़ रुपये, 371.81 करोड़ रुपये और 352.52 करोड़ रुपये थी.

टैक्स के बाद मुनाफे की बात करें तो 2024 की समाप्त पर PAT 2.45 करोड़ रुपये था. साल 2024, 2023, 2022 कारोबारी सालों में क्रमश: 15.59 करोड़ रुपये, 15.37 करोड़ रुपये और 13.71 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:- Upcoming Tata IPO: आ रहा है टाटा का एक और बड़ा आईपीओ! टाटा टेक्नोलॉजीज से होगा 5 गुना बड़ा, जानें तारीख

Indo Farm Equipment आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें:

1. आईपीओ तिथि:

यह इश्यू मंगलवार, 31 दिसंबर को खुलेगा और गुरुवार, 2 जनवरी को बंद होगा.

2. आईपीओ प्राइस बैंड:

प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य बैंड 204 रुपये से 215 रुपये तय किया गया है.

3. लॉट साइज:

69 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज और इसके बाद 69 शेयरों के मल्टीप्लाई में है.

4. एंकर निवेशक:

एंकर निवेशकों का आवंटन सोमवार, 30 दिसंबर को होगा.

5. आईपीओ डिटेल्स:

इसमें 8.6 मिलियन नए इक्विटी शेयरों का इश्यू और प्रमोटर द्वारा 3.5 मिलियन शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है.

ये भी पढ़ें:- रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, 10% तक उछला भाव, NTPC से मिले ₹897 करोड़ के ऑर्डर ने भरा जोश

6. आईपीओ का मकसद

  • क्रेनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नई सुविधाएं स्थापित करना (70 करोड़ रुपये).
  • कुछ कर्ज का रि-पेमेंट (50 करोड़ रुपये).
  • अपनी एनबीएफसी सहायक कंपनी में निवेश बढ़ाना (45 करोड़ रुपये).शेष राशि को
  • सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए इस्तेमाल करना.

7. लिस्टिंग और आवंटन

  • 3 जनवरी को शेयर आवंटन की घोषणा.
  • 6 जनवरी को रिफंड प्रक्रिया शुरू.
  • 7 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग.

8. लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड लीड मैनेजर हैं. मास सर्विसेज लिमिटेड रजिस्ट्रार हैं.

9. रिजर्वेशन

  • 50% शेयर QIB के लिए.
  • 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए.
  • 35% खुदरा निवेशकों के लिए.

10. जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम):

आईपीओ का जीएमपी 90 रुपये है. ग्रे मार्केट में इंडो फार्म के शेयर 305 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो आईपीओ मूल्य 215 रुपये से 41.86% अधिक है. विशेषज्ञों के अनुसार, जीएमपी में तेजी है और मजबूत लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top