1 जनवरी से कैलेंडर ही नहीं बदलेगा, बल्कि साभी बदल जाएगा। इसके साथ ही कुछ नए नियम भी बदल जाएंगे। इसमें UPI के जरिए पेमेंट करने के नियम भी बदल रहे हैं। RBI ने फैसला लिया था कि UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने लिमिट में इजाफा करने का फैसला लिया है। UPI 123Pay का इस्तेमाल करके यूजर्स 5000 की जगह 10,000 रुपये की ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक हुआ करती थी। UPI 123 Pay सर्विस का नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- कितने NRI ने लोकसभा चुनाव 2024 में किया मतदान? सामने आए आंकड़े तो होने लगी चर्चा
बता दें कि UPI 123Pay एक ऐसी सर्विस है। जिसमें यूजर्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाता है। यही वजह है कि आरबीआई की तरफ से ऐसी ट्रांजैक्शन को कंट्रोल करने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है। लेकिन अब इसमें भी बदलाव कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- रेल यात्री कृपया ध्यान दें! 1 जनवरी को आएगी आपके लिए बड़ी खबर
UPI 123Pay के प्रकार
UPI 123Pay में यूजर्स को पेमेंट करने के अधिकतम 4 ऑप्शन मुहैया कराए जाते हैं। इसमें IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। एनपीसीआई के मुताबिक, फीचर फोन यूजर्स आईवीआर नंबर के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके लिए आपको आईवीआर नंबर (080-45163666, 08045163581 और 6366200200) पर कॉल करना होगा और अपना यूपीआई आईडी वेरीफाई कराना होगा। फिर कॉल पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करने के बाद अपना पेमेंट पूरा करना है। मौजूदा वक्त में भारत में 4 करोड़ फीचर फोन यूजर हैं। ऐसे में इन यूजर्स को पहले से काफी सुविधा होने वाली है।
कब शुरू हुई थी UPI 123 Pay सर्विस
UPI 123 Pay फीचर की शुरुआत मार्च 2022 में हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में छोटे शहरों और गांव तक यूपीआई पेमेंट तेजी से फैल रहा है। ऐसे में RBI ने यूपीआई पेमेंट की लिमिट को डबल कर दिया है। श्रीलंका समेत कई देशों में भी UPI सर्विस की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय सिस्टम ने देखते ही देखते बाहर तक पैर पसार लिए हैं। सरकार की तरफ से इसको लेकर नए फैसले लिए जाते हैं।