All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस साल इन 5 शेयरों का बजा डंका, पैसा लगाने वालों की खुली किस्‍मत, पछता रहे हैं न खरीदने वाले

stock_market

Top Gainers Stocks 2024- शेयर बाजार ने साल 2024 में अब तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है. निफ्टी 50 और सेंसेक्स 2024 के लिए 8% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. पिछले साल यानी 2023 में 20% रिटर्न स्‍टॉक मार्केट से मिला था. पिछले तीन महीनों में मजबूत बिकवाली ने शेयर बाजार के मुनाफे को बिगाड़ दिया. इस साल भी निफ्टी 500 इंडेक्‍स के कई स्‍टॉक्‍स ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें:-  मुकेश अंबानी बने अब इस कंपनी के भी बॉस, रिलायंस ने ₹3750000000 में खरीदा, क्‍या करती है?

निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल 33 शेयर ने साल 2024 में अब तक 100% से 320% तक का शानदार रिटर्न दिया है. इन स्टॉक्स ने रियल एस्टेट, ईएमएस, पावर और कैपिटल गुड्स जैसे क्षेत्रों शेयर शामिल हैं. आज हम आपको निफ्टी 500 इंडेक्‍स के पांच उन शेयरों के बारे में बताएंगे, जो टॉप गेनर्स रहे हैं.

निफ्टी 500 में शामिल हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट निर्माता कंपनी, जीई वेर्नोवा टीएंडडी इंडिया कंपनी के शेयर ने साल 2024 में अब तक सबसे अधिक 320.7 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले साल भी इस शेयर ने निवेशकों को 336 फीसदी रिटर्न दिया था.

ये भी पढ़ें:-  Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹390 महंगा, 10 बड़े शहरों में इस हाई पर पहुंचा रेट

साल 2024 में रिटर्न देने के मामले में ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर दूसरे नंबर पर है. इस साल जनवरी में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाले इस शेयर की कीमत में अब तक 216 फीसदी का इजाफा हो चुका है. लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने अधिकांश महीनों में हरे निशान में कारोबार किया और अब ₹434 के लिस्टिंग प्राइस से बढ़कर ₹1370 रुपये का हो चुका है.

केफिन टेक्‍नोलॉजीज शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशक भी इस साल मालामाल हो गए हैं. साल 2024 में इस शेयर ने निवेशकों को 214 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 2 जनवरी, 2024 को इस शेयर की कीमत 481 रुपये थी, जो अब बढकर 1516 रुपये हो चुकी है. यह स्टॉक अपने IPO प्राइस ₹366 से 294 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-  Petrol-Diesel Price: क्या आज टैंक फुल करवाने की है प्लानिंग? पेट्रोल भरवाने से पहले जान लें क्या हैं Latest Rates

केयंन्‍स टेक्‍नोलॉजी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया था और इस साल भी इसने अपना यह रिकार्ड बरकरार रखा है. साल 2023 में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने 248 फीसदी का रिटर्न दिया था और इस साल केयंन्‍स शेयर की कीमत में 180 फीसदी का उछाल आ चुका है.

डिक्‍शन टेक्‍नोलॉजी का शेयर भी साल 2024 के निफ्टी 500 इंडेक्‍स के टॉप 5 गेनर्स में शामिल है. इस साल डिक्‍शन टेक्‍नोलॉजी शेयर ने निवेशकों को 173 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले साल इस शेयर की कीमत में 66 फीसदी की वृद्धि हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top