नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि जब वह रिटायर हो तो उसके पास इतना पैसा हो कि वह मजे से अपनी बाकी जिंदगी जी सके. बढ़ती महंगाई में रिटायरमेंट के लिए बचत करना बहुत से लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी कमाई बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन, ऐसा भी नहीं कि रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड जमा कराना असंभव हो गया है. अगर आप सही वित्तीय प्रबंधन करते हैं और अच्छी निवेश रणनीति अपनाते हैं, तो आप कम सैलरी होने बावजूद भी रिटायरमेंट के लिए करोड़ों रुपये का फंड बना सकते हैं. रिटायरमेंट फंड बनाने की ऐसी ही एक शानदार निवेश रणनीति है, 70:15:15 का फार्मूला. यह रणनीति मौजूदा जीवनशैली को प्रभावित किए बिना वित्तीय स्थिरता और भविष्य की योजना सुनिश्चित करती है.
ये भी पढ़ें:-इस साल इन 5 शेयरों का बजा डंका, पैसा लगाने वालों की खुली किस्मत, पछता रहे हैं न खरीदने वाले
यह निवेश रणनीति एक सरल और प्रभावी समाधान प्रदान करती है. इस फॉर्मूले के तहत, मासिक आय को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. इसमें कुल आय का 70% हिस्सा जीवन-यापन खर्चों जैसे किराया, राशन और बिलों के लिए रखा जाता है. 15% आपातकालीन फंड के लिए और 15% एसआईपी में निवेश के लिए अलग रख लिया जाता है. अनुशासन और स्टेप-अप SIP मॉडल का अनुसरण कर आप 25 हजार रुपये मासिक आय होने पर भी ₹10 करोड़ से अधिक का रिटायरमेंट फंड में बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी बने अब इस कंपनी के भी बॉस, रिलायंस ने ₹3750000000 में खरीदा, क्या करती है?
स्टेप-अप SIP है गेम-चेंजर
स्टेप-अप SIP मॉडल आपको हर साल अपने निवेश की राशि बढ़ाने की अनुमति देता है, जो सैलरी बढ़ोतरी के साथ तालमेल बिठाता है. यदि आप 25 वर्षों तक SIP योगदान में हर साल 10% की वृद्धि करते हैं, तो परिणाम आश्चर्यजनक हो सकते हैं. कंपाउंडिंग की ताकत इस रणनीति की सफलता का मुख्य आधार है, जहां समय के साथ निवेश का मूल्य तेजी से बढ़ता है. जल्दी शुरू करने से कंपाउंडिंग का प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹390 महंगा, 10 बड़े शहरों में इस हाई पर पहुंचा रेट
ऐसे बनेगा 10 करोड़ का फंड
आप एसआईपी की शुरुआत ₹3,750 महीने से करते हैं. हर साल आप अपने निवेश में 10 फीसदी की वृद्धि करते हैं और 25 वर्षों तक इस फार्मूले को अपनाकर लगातार निवेश करते हैं और आपको 12 फीसदी वार्षिक औसत रिटर्न मिलता है तो आपके पास ₹10.68 करोड़ जमा हो जाएंगे. इसमें आपका कुल निवेश 2.95 करोड़ रुपये होगा और रिटर्न 7.73 करोड़. अगर रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा मिलेगा तो आपके फंड में पैसे भी ज्यादा होंगे.