अगर आप बिना रिस्क अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपके लिए बेहतर हो सकती हैं, जो कम समय में अच्छी कमाई करा सकती हैं. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Small Saving Schemes) बेहद पॉपुलर हैं, जिसमें ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानी Post Office RD भी शामिल है. इस योजना में हर महीने आप महज 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके 8 लाख रुपये की मोटी रकम जुटा सकते हैं. इस योजना की खासियत है कि लोगों को लोन भी आसानी से मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-इस साल इन 5 शेयरों का बजा डंका, पैसा लगाने वालों की खुली किस्मत, पछता रहे हैं न खरीदने वाले
साल 2023 में सरकार ने पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर में इजाफा कर निवेशकों को तोहफा दिया था. यही नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लागू हैं. इस स्कीम में निवेश पर ब्याज दर की बात करें तो 6.7 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है, जो हर तिमाही आधार पर संशोधित होता है. लेकिन योजना के तहत सालाना आधार पर लाभ दिया जाता है.
सिर्फ आरडी से कैसे जुटा लेंगे 8 लाख रुपये
Post Office RD में निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन करना बेहद आसान है और अगर बात करें कि कैसे आप महज 5000 रुपये प्रति माह की बचत करके 8 लाख रुपये का फंड इस स्कीम के तहत जुटा सकते हैं, तो बता दें कि आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने अगर 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर इसके मैच्योरिटी पीरियड यानी पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये जुड़ेंगे. यानी कुल मिलाकर पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी बने अब इस कंपनी के भी बॉस, रिलायंस ने ₹3750000000 में खरीदा, क्या करती है?
अब आपको इस आरडी को पांच साल और के लिए बढ़ाना चाहिए. मतलब अगले पांच साल के लिए अगर आप इसे एक्सटेंड करते हैं, तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 6,00,000 रुपये होगी. इसके साथ ही 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज की रकम 2,54,272 रुपये बनेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो फिर 10 साल के समय में आपका जमा कुल फंड 8,54,272 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹390 महंगा, 10 बड़े शहरों में इस हाई पर पहुंचा रेट
लोन भी ले सकते हैं
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस RD का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है. इसमें लोन सुविधा भी दी जाती है. एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. हालांकि, लोन पर इंटरेस्ट रेट ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा होता है.