All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rule Change: एलपीजी से लेकर पीएफ तक, 1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर

Rule Change From 1st January: साल 2024 खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं और नए साल 2025 के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं 1 जनवरी, 2025 से देश में कई नियमों में अहम बदलाव होने वाले हैं. इसमें एलपीजी की कीमतों से लेकर और ईपीएफओ तक के नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं इस बार 1 जनवरी से क्या-क्या बदलेगा और आप पर क्या असर पड़ेगा.

आमतौर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है. बीते कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं. हालांकि लंबे समय देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-Varansi Gold Silver Price: नए साल से पहले सस्ता हो गया है सोना, चांदी के भाव में भी कमी, जानें ताजा रेट

  पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए ATM मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी. लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है. हाल ही में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी बने अब इस कंपनी के भी बॉस, रिलायंस ने ₹3750000000 में खरीदा, क्‍या करती है?

  हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. पहले यह लिमिट 5 हजार रुपये हुआ करती थी.

ये भी पढ़ें:-  Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹390 महंगा, 10 बड़े शहरों में इस हाई पर पहुंचा रेट

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर दी है. आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपये थी.

ये भी पढ़ें:-  Petrol-Diesel Price: क्या आज टैंक फुल करवाने की है प्लानिंग? पेट्रोल भरवाने से पहले जान लें क्या हैं Latest Rates

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में बदलाव का ऐलान किया है. यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा. एनएसई ने 29 नवंबर को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था. अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे. बैंकनिफ्टी के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे.


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top