ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स लेकर आता है. लोगों की जरूरतों को बारीकियों से समझकर नए फीचर शुरू किये जाते हैं. ऐसे ही अब व्हाट्सएप नया फीचर लॉन्च करने वाला है. आजकल ऑनलाइन भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. ऐसी जानकारियों से ग्राहकों को बचाने के लिए रिवर्स इमेज सर्च फीचर लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-Money Rule Change January 2025: 1 जनवरी से हो जाएंगे रुपये-पैसे वाले बड़े बदलाव! आपकी जेब पर होगा सीधा असर
फोटो एडिट हुई या नहीं
ये फीचर व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा ऐप में लाया गया था, यह फीचर व्हाट्सएप वेब बीटा पर भी काम कर रहा है. गूगल की सहायता से यह नया फीचर यूजर्स की सहायता करेगा. जिसमें यूजर्स आसानी से यह पता कर पाएंगे कि शेयर की गई इमेज के साथ छेड़छाड़ यानी एडिटिंग की गई है या नहीं. अच्छी बात यह है कि इसके इस्तेमाल करने के लिए इमेज को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:-RBI ने उठाया बड़ा कदम, 1 अप्रैल से बदल जाएगा पैसा भेजने से जुड़ा ये नियम
व्हाट्सएप के जरिये ही हो जाएगा काम
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को सुविधा दी जाएगी. वेब एप्लिकेशन के माध्यम से ही रिवर्स इमेज सर्च की जा सकेगी. इसके इस्तेमाल के लिए एप्लीकेशन में ही एक अलग से विकल्प देकर शॉर्टकट जोड़ा जाएगा.इसके लिए जब यूजर सर्च इमेज के विकल्प पर जाएगा तब गूगल पर इमेज को अपलोड करना होगा, जिसके बाद गूगल के जरिये रिवर्स इमेज सर्च प्रोसेस होगा. लेकिन इमेज के कंटेंट का व्हाट्सएप को एक्सेस नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों का पूरा शेड्यूल
डॉक्यूमेंट स्कैन करने का नया फीचर
व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की सहायता से आईफोन यूजर्स एप के माध्यम से अपने दस्तावेजों को स्कैन कर पाएंगे. डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए यूजर्स को अपने फ़ोन में अन्य एप्लीकेशन को रखने की आवश्यकता नहीं होगी.