All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

Bank Holiday

Bank Holiday: कुछ राज्यों में बैंक 31 दिसंबर, 2024 को बंद रहेंगे, जबकि अन्य राज्यों में यह एक नियमित कार्य दिवस होगा। भारत में राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बैंक की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। साथ ही, सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को पब्लिक हॉलिडे मनाते हैं। जनवरी महीने में त्योहारों, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, सभी बैंक (सरकारी और प्राइवेट) हर महीने की तरह दो शनिवार और चार रविवार को भी बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:-KISAN CREDIT CARD: यूपी में किसान क्रेडिट कार्ड के ग्राहक सबसे अधिक, 1.39 लाख करोड़ रुपये लिया कर्ज

31 दिसंबर और 1 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक

नए साल की पूर्व संध्या / लॉसोंग / नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में 31 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। 1 जनवरी 2025: RBI ने भले ही 2025 के लिए अपना ऑफिशियल कैलेंडर जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि देश भर के बैंक नए साल के मौके पर 1 जनवरी को बंद रहेंगे। इस दिन किसी भी बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा। अगर आप एक जनवरी को बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे कैंसिल कर दें।

ये भी पढ़ें:-इस साल इन 5 शेयरों का बजा डंका, पैसा लगाने वालों की खुली किस्‍मत, पछता रहे हैं न खरीदने वाले

जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

जनवरी 2025 के लिए RBI का आधिकारिक कैलेंडर अभी तक नहीं आया है, लेकिन इस महीने बैंकों के आठ दिन बंद रह सकते हैं। 11 और 25 जनवरी को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार होंगे, इन दोनों दिनों बैंकों की छुट्टी होगी। इसके अलावा, 5, 12, 19 और 26 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 26 जनवरी को भारत गणतंत्र दिवस मनाता है, और 1 जनवरी को नए साल की वजह से भी बैंक बंद हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी बने अब इस कंपनी के भी बॉस, रिलायंस ने ₹3750000000 में खरीदा, क्‍या करती है?

Bank Holiday: जनवरी 2025 बैंकों की छुट्टी लिस्ट

  • 01 जनवरी 2025 (बुधवार): नववर्ष दिवस – पूरे भारत में
  • 05 जनवरी 2025: (रविवार) – पूरे भारत में
  • 06 जनवरी 2025 (सोमवार): गुरु गोविंद सिंह जयंती – चंडीगढ़, हरियाणा
  • 11 जनवरी 2025: (दूसरा शनिवार) – पूरे भारत में और मिशनरी दिवस – मिजोरम
  • 12 जनवरी 2025: (रविवार) – पूरे भारत में और स्वामी विवेकानंद जयंती – पश्चिम बंगाल
  • 13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी – पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश
  • 14 जनवरी 2025 (मंगलवार): संक्रांति – कई राज्य और पोंगल – तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
  • 15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर दिवस – तमिलनाडु और टुसू पूजा – पश्चिम बंगाल और असम
  • 19 जनवरी 2025: (रविवार) – पूरे भारत में
  • 23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती – ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
  • 24 जनवरी 2025: (चौथा शनिवार) – अखिल भारतीय
  • 26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस – अखिल भारतीय
  • 30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सोनम लोसर – सिक्किम

Bank Holiday: छुट्टियां में करें ऑनलाइन बैंकिंग

ये भी पढ़ें:-  Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹390 महंगा, 10 बड़े शहरों में इस हाई पर पहुंचा रेट

बैंक की छुट्टियों का इंटरनेट बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है। आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किसी भी समय पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा, एटीएम की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहती है, और बैंकों की छुट्टियां इसका असर नहीं डालतीं। आप कभी भी नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और यूपीआई के जरिए भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top