नई दिल्ली. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश सही साबित हो सकता है. यहां पैसा पानी की तरह तेजी से बढ़ता है. इसी कड़ी में आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund) ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इस स्कीम से निवेशकों की छोटी मंथली SIP को बड़े फंड में बदलने में मदद मिली है. खास बात यह है कि इस सेक्टोरल स्कीम ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें:-PPF से सुकन्या तक… स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों पर सरकार का बड़ा ऐलान
पिछले एक साल में आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड ने 18.50 फीसदी का मुनाफा दिया है, जबकि पिछले 3 सालों में यह 9.01 फीसदी रहा है. इस योजना के पिछले 5 सालों में रिटर्न 27.86 फीसदी, 7 सालों में 23.56 फीसदी और पिछले 10 सालों में 19.20 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें:-भारतीय रेलवे इस साल यात्रियों को देने जा रहा है ये पांच बड़े गिफ्ट, जिससे आपका सफर होगा और बेहतर
25 साल में SIP निवेशक बन गए करोड़पति
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले 2,600 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 17.16 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,02,01,810 रुपये का कॉर्पस होता. ध्यान देने वाली बात है कि 25 साल में निवेशक का कुल निवेश रकम महज 7.80 लाख रुपये है और बाकी चक्रवृद्धि ब्याज और रिटर्न के जरिए कमाई होती.
ये भी पढ़ें:-LPG Rate Cut : नए साल की सौगात, सरकार ने घटा दिए LPG सिलेंडर के दाम
स्कीम ने कहां किया है निवेश?
इसके मुख्य कन्स्टिचूअन्ट हैं- इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और एलटीआईमाइंडट्री
ये भी पढ़ें:-Money Rule Change January 2025: 1 जनवरी से हो जाएंगे रुपये-पैसे वाले बड़े बदलाव! आपकी जेब पर होगा सीधा असर
2000 में लॉन्च हुई थी स्कीम
यह स्कीम 15 जनवरी, 2000 को लॉन्च की गई थी और यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया, एंटरटेनमेंट और अन्य संबंधित सहायक सेक्टर्स में निवेश करती है. इस योजना ने अपने लॉन्च के बाद से 12.47 फीसदी का रिटर्न दिया है.