7th Pay Commission DA Hike 2025: नया साल 2025 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत, DA की गणना AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर की जाती है. इस बार जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े इसे तय करेंगे. अक्टूबर 2024 तक के जारी आंकड़ों के आधार पर यह तय है कि जनवरी 2025 में DA में 3% की वृद्धि होने की संभावना है. नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार है. इसके बाद भी फाइनल नंबर तय होगा. अगर नवंबर और दिसंबर 2024 में भी यह आंकड़ा 145 के आस-पास रहता है, तो जनवरी 2025 में DA बढ़कर 56% तक ही पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें:-GST Collection 2024: साल 2024 में GST के जरिए सरकार के पास आए लाखों करोड़ों रुपये, जारी हुए आंकड़े
केंद्रीय कर्मचारियों को कितना फायदा होगा?
AICPI (All India Consumer Price Index) केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी का मुख्य आधार होता है. अक्टूबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, इंडेक्स 144.5 अंकों पर पहुंच गया है. पिछले महीनों के डेटा को जोड़कर यह स्पष्ट है कि सरकार नए साल में DA को 53% से बढ़ाकर 56% कर सकती है. महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में हर महीने अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी. अगर DA में 3% की बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-PhonePe और Google Pay जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को राहत, NPCI ने 2 साल बढ़ाई UPI मार्केट कैप की डेडलाइन
क्या कहता है 7th Pay Commission?
7वें वेतन आयोग के तहत, DA का रिवीजन साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) किया जाता है. यह रिवीजन AICPI इंडेक्स के औसत पर आधारित होता है. इस बार जनवरी 2025 के DA रिवीजन के लिए जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI आंकड़ों को ध्यान में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-Varanasi Gold Silver Price: नए साल की शुरुआत में सोना हो गया महंगा, चांदी के भी दाम बढ़े, यहां जानें ताजा रेट
AICPI इंडेक्स: क्या कहता है पिछला ट्रेंड?
सितंबर 2024 में AICPI का आंकड़ा 143.7 पर था. अक्टूबर 2024 में यह 144.5 पर पहुंच गया था, जिससे DA स्कोर 55.05% के करीब पहुंच गया. नवंबर 2024 में अगर इसमें सीधे 1 अंक की भी बढ़ोतरी होती है तो 145.5 पर पहुंचेगा और इस स्थिति में DA 55.63% तक पहुंच जाएगा. वहीं, दिसंबर में अगर इंडेक्स में 0.50 अंक की बढ़ोतरी होती है तो ये 146 अंक होगा. इस स्थिति में महंगाई भत्ता 56.29 फीसदी होगा. हालांकि, यह सब कुछ दिसंबर में जारी किए जाने वाले औपचारिक आंकड़ों पर ही निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें:-नए साल के दूसरे दिन झटका! इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें नए रेट
बजट 2025 पर भी नजर
केंद्रीय कर्मचारियों की नजर बजट पर भी रहेगी. जनवरी में DA बढ़ोतरी के अलावा, 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में भी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए ऐलान हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-RBI New Rule: पैसा गलत खातें में नहीं होगा ट्रांसफर! मिलने जा रही बड़ी सुविधा
सरकार कब करेगी घोषणा?
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान आमतौर पर मार्च में होता है. इसे सरकार होली से पहले जारी कर सकती है. हालांकि, जब तक फाइनल आंकड़े नहीं आ जाते, तब तक ये कहना मुश्किल है कि ऐलान कब होगा. कर्मचारियों को मार्च में ऐलान होने के बाद अप्रैल 2025 की सैलरी में जोड़कर दिया जा सकता है. इसका फायदा पेंशनर्स को भी मिलता है.