अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:नए साल की शुरुआत हो गई है. इस शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर भी देखने को मिल रहा है. जनवरी महीने के दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (2 जनवरी) को सोने की कीमत में 440 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल आया. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 100 रुपये प्रति किलो की मामूली तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
ये भी पढ़ें:-नए साल के दूसरे दिन झटका! इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें नए रेट
गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये बढ़कर 78150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 1 जनवरी को इसका भाव 77710 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में भी 400 रुपये के उछाल के बाद 71650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले इसका भाव 71250 रुपये था.
ये भी पढ़ें:-चीन पर भड़के टाटा स्टील के सीईओ, सरकार से कर दी ये बड़ी मांग, अब आगे होगा क्या?
330 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 330 रुपये बढ़कर के बाद 58620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 1 जनवरी को इसका भाव 58290 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए.24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-RBI New Rule: पैसा गलत खातें में नहीं होगा ट्रांसफर! मिलने जा रही बड़ी सुविधा
चांदी में मामूली कमी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में 100 रुपये प्रति किलो की कमी आई,जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 90500 रुपये प्रति किलो हो गया.इसके पहले 1 जनवरी को इसकी कीमत 90400 रुपये थी.
ये भी पढ़ें:-नए साल के पहले दिन आम आदमी को झटका- CNG के दाम में इजाफा, आज से लागू
बना रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि नए साल की शुरुआत के साथ ही सर्राफ़ा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है.उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी लुढ़क सकती है.