All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिटकॉइन का बाप निकली ये खाने वाली चीज, दिया बोरा भर के रिटर्न, 1 साल पहले लगा दिए होते 1 लाख तो…

rupee

नई दिल्ली. पिछले साल बिटकॉइन का बोलबाला रहा. 2024 में इस क्रिप्टोकरेंसी ने 1 लाख डॉलर का जादुई आंकड़ा छू लिया. बिटकॉइन पिछले साल करीब 140 फीसदी चढ़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दूसरी कमोडिटी ने रिटर्न के मामले में बिटकॉइन को भी पीछे छोड़ दिया. बहुत कम ही लोगों का ध्यान इस पर गया होगा लेकिन कोकोआ 180 फीसदी के रिटर्न के साथ कमोडिटी मार्केट में सर्वाधिक चमका. कोकोआ एक प्रकार का प्राकृतिक उत्पाद है, जिसे मुख्य रूप से चॉकलेट, कोको पाउडर और कोकोआ बटर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें:-प्रॉपर्टी मालिकों को बड़ी राहत देने की तैयारी, जीपीए से ट्रांसफर हुए घर-प्‍लॉट की भी होगी रजिस्‍ट्री

कोकोआ के दामों में तेजी के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहले, प्रमुख उत्पादन वाले देशों जैसे आइवरी कोस्ट और घाना में प्रतिकूल मौसम ने उत्पादन को सीमित कर दिया. यह देश विश्व के कुल कोकोआ उत्पादन का लगभग 70% हिस्सा प्रदान करते हैं. इसके साथ ही, फसल से संबंधित बीमारियों की चिंताओं ने समस्या को और बढ़ा दिया. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर स्टॉक की कमी, बढ़ते कार्गो परिवहन खर्च, और कोकोआ खेती में वर्षों से हो रहे कम निवेश ने आपूर्ति संकट को और गहरा कर दिया.

ये भी पढ़ें:-Budget 2025: टैक्स में छूट देकर सीनियर सिटीजन को राहत देगी सरकार? क्या निवेश पर लॉक इन पीरियड होगा खत्म

1 लाख के निवेश पर कितना होता फायदा
अगर किसी ने पिछले साल बिटकॉइन में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 140 परसेंट के इजाफे के साथ उनका पैसा बढ़कर 2.40 लाख रुपये हो जाता है. वहीं, अगर किसी ने 1 लाख रुपये कोकोआ में निवेश किये होते तो उनके पास 2.80 लाख रुपये जमा हो गए होते.

ये भी पढ़ें:-7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 2025 की शुरुआत नए धमाके के साथ! इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

कोकोआ में निवेश कैसे करें
कोकोआ में निवेश या ट्रेडिंग करने के कई तरीके हैं. इनमें से सबसे लोकप्रिय हैं…..

फ्यूचर्स (Futures)
कोकोआ फ्यूचर्स का व्यापार लंदन के NYSE Liffe एक्सचेंज और न्यूयॉर्क के NYMEX पर किया जाता है. यह तरीका उन लोगों के लिए है जो सीधे कमोडिटी बाजार में शामिल होना चाहते हैं.

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs)
यह एक सरल और सुविधाजनक तरीका है जो निवेशकों को कोकोआ बाजार की गतिविधियों का लाभ उठाने का मौका देता है.

CFDs (Contracts for Difference)
CFDs के जरिए निवेशक कोकोआ की कीमतों में उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-GST Collection 2024: साल 2024 में GST के जरिए सरकार के पास आए लाखों करोड़ों रुपये, जारी हुए आंकड़े

स्प्रेड बेटिंग (Spread Betting)
इस पद्धति में निवेशक कोकोआ की कीमत के बढ़ने या घटने पर दांव लगाते हैं.

बिटकॉइन की ग्रोथ पर एक नजर
बिटकॉइन ने 2024 में जबरदस्त उछाल दर्ज किया, जिसमें इसकी कीमत 140% से अधिक बढ़कर दिसंबर की शुरुआत में $108,353 तक पहुंच गई. इस साल बिटकॉइन ने $100,000 का ऐतिहासिक माइलस्टोन भी पार किया, जिससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण $2 ट्रिलियन से अधिक हो गया. इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण जनवरी 2024 में बिटकॉइन स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) का लॉन्च और अप्रैल में चौथे हैल्विंग इवेंट के बाद आपूर्ति में आई कमी रहे. $100,000 से ऊपर की कीमत और इस ऊंचे बाजार पूंजीकरण ने न केवल बिटकॉइन बल्कि पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को गहरा प्रभाव डाला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top