पटनाः बिहार में बीएसएनएल अपने 3जी नेटवर्क को बंद कर रहा है और 4जी में अपग्रेड कर रहा है। यह बदलाव 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इससे 3जी सिम वाले ग्राहकों को सिर्फ़ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, डेटा नहीं। बीएसएनएल मुफ़्त में 3जी सिम को 4जी सिम से बदल रहा है।
ये भी पढ़ें:-Vi ने लॉन्च किया सस्ता सालाना प्लान, दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक इस्तेमाल करें अलिमिटेड डेटा
मार्च तक 4जी नेटवर्क पर काम करेगा
बीएसएनएल मार्च तक पूरी तरह 4जी नेटवर्क पर काम करने लगेगा। इसके लिए कंपनी पुराने 3 जी नेटवर्क को बंद कर रही है। बिहार में बीएसएनएल के 40 लाख ग्राहक हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा एक्टिव हैं। कंपनी ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार और मोतिहारी में 3जी सेवा पहले ही बंद कर दी है। अब पटना समेत बाकी जिलों में भी 15 जनवरी तक 3जी सेवा बंद हो जाएगी। इसके बाद 3जी सिम वाले ग्राहक सिर्फ़ कॉल कर पाएंगे, इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उन्हें 4जी सिम लेना होगा।
ये भी पढ़ें:-कैसे अपने राशन कार्ड का स्टेट्स करें चेक? एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
छह जिलों में 3जी डेटा सेवा बंद
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आर.के. चौधरी ने बताया कि कई जिलों में 4जी नेटवर्क पूरी तरह अपडेट हो गया है। छह जिलों में 3जी डेटा सेवा बंद हो चुकी है। बाकी जगहों पर 15 जनवरी से बंद हो जाएगी। उन्होंने कह कि फोर-जी नेटवर्क राज्य के विभिन्न जिलों में यह पूरी तरह अपडेट हो गया है। ऐसे में आधा दर्जन जिलों में थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है। शेष हिस्सों में 15 जनवरी से यह बंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-Merger: RBI ने दो बैंकों के मर्जर को दी मंजूरी- जानिए क्या होगा ग्राहकों का
3जी सिम वाले ग्राह मुफ्त में ले सकेंगे 4जी सिम
बीएसएनएल के मोबाइल सेवा प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि 3जी सिम वाले ग्राहक मुफ़्त में 4जी सिम ले सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। ग्राहक नज़दीकी ग्राहक सेवा केंद्र या बीएसएनएल कार्यालय में पुराना सिम जमा कर नया सिम ले सकते हैं। उन्हें अपना फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना होगा। 2017 से पहले वाले सिम बदले जा रहे हैं। नया सिम 5जी को भी सपोर्ट करेगा।