भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के मर्जर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. RBI ने कहा कि उसने नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक और कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक के मर्जर को मंजूरी दे दी है. 6 जनवरी से ये मर्जर लागू हो जाएगा. RBI ने रिलीज में कहा ”भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बैंगलोर (कर्नाटक) के कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (महाराष्ट्र) के साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी है.”
ये भी पढ़ें:-प्रॉपर्टी मालिकों को बड़ी राहत देने की तैयारी, जीपीए से ट्रांसफर हुए घर-प्लॉट की भी होगी रजिस्ट्री
RBI ने कहा ”बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 56 के साथ सेक्शन 44A के सब सेक्शन (4) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस स्कीम को मंजूरी दी गई है. यह स्कीम 06 जनवरी, 2025 से लागू होगी.”
ये भी पढ़ें:-7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 2025 की शुरुआत नए धमाके के साथ! इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
ग्राहकों का क्या होगा
RBI ने कहा कि नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बैंगलोर (कर्नाटक) की शाखाएं 06 जनवरी, 2025 से कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (महाराष्ट्र) की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी. यानी ग्राहकों की सेवाएं अब कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक में उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें:-Budget 2025: टैक्स में छूट देकर सीनियर सिटीजन को राहत देगी सरकार? क्या निवेश पर लॉक इन पीरियड होगा खत्म
नेशनल को-ऑपरेटिव के बारे में
1947 की शुरुआत में, दक्षिण मुंबई के बुनकर समुदाय ने “बॉम्बे वीवर्स क्रेडिट को-ऑप सोसाइटी लिमिटेड” नाम से एक क्रेडिट सहकारी समिति को बढ़ावा दिया. वर्ष 1951 में नाम बदलकर “नेशनल को-ऑप बैंक लिमिटेड” कर दिया गया.