All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

10,000 रुपये की SIP ने बना दिया करोड़ों का फण्ड, इन तीन Mutual Funds ने किया निवेशकों को मालामाल

नई दिल्ली: अगर आप अपने भविष्य के लिए निरंतर बचत करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड्स आपके लिए एक शानदार निवेश विकल्प साबित हो सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स विभिन्न श्रेणियों में आते हैं,

ये भी पढ़ें:-ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं राशन कार्ड, कैसे पता लग सकता है उसका स्टेटस?

जैसे कि लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप, स्मॉल कैप और सेक्टोरल फंड्स, जो विभिन्न प्रकार की कंपनियों में निवेश करते हैं.ET NOW Digital की हिमांशी सिंह ने स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स का विश्लेषण किया और पाया कि 3 ऐसे फंड्स हैं जिन्होंने 10,000 रुपये की मासिक SIP को महज 15 वर्षों में एक करोड़ रुपये का क़ोर्पस बना दिया.

ये भी पढ़ें:-दिल्‍ली में कारीगर और मजदूरों का भी होगा अपना घर, सस्‍ते फ्लैट देने को डीडीए लाया नई स्‍कीम

कोटक स्मॉल कैप फंड:

कोटक स्मॉल कैप फंड, जो फरवरी 2005 में लॉन्च हुआ था, ने अब तक 18.23% का वार्षिक रिटर्न दिया है. यदि किसी निवेशक ने इस फंड में पिछले 15 वर्षों से 10,000 रुपये की मासिक SIP की होती, तो उनका निवेश 1.02 करोड़ रुपये हो जाता. इसमें से 18 लाख रुपये का निवेश किया गया था.

ये भी पढ़ें:-पर्सनल लोन पर RBI का नया नियम, अब आसानी से नहीं मिलेगा लोन!

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड, जो सितंबर 2009 में लॉन्च हुआ था, ने अब तक 20.74% का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 15 वर्षों तक 10,000 रुपये की मासिक SIP की होती, तो उनका क़ोर्पस 1.25 करोड़ रुपये हो जाता. इसमें से 18 लाख रुपये का निवेश किया गया था.

ये भी पढ़ें:-प्रॉपर्टी मालिकों को बड़ी राहत देने की तैयारी, जीपीए से ट्रांसफर हुए घर-प्‍लॉट की भी होगी रजिस्‍ट्री

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड जो सितंबर 2010 में लॉन्च हुआ था, ने अब तक 22.22% का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में पिछले 14 वर्षों से 10,000 रुपये की मासिक SIP की होती, तो उनका क़ोर्पस 1.27 करोड़ रुपये हो जाता. इसमें से 18 लाख रुपये का निवेश किया गया था.अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top