Sky Force Trailer Out: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से वीर पहाड़िया डेब्यू कर रहे हैं. ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. जानिए यह फिल्म किस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें :- सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर जारी, दिल जीत लेगा दबंग का ये स्वैग
नई दिल्ली. अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रविवार को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर अपने इंटेंस अवतार में नजर आएंगे. ‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. दोनों फिल्म में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे. ‘स्काई फोर्स’ इसी महीने यानी जनवरी में थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ट्रेलर से पता चलता है कि ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुई एयर वॉर की सच्ची घटना पर आधारित. यह देशभक्ति से भरपूर फिल्म होने वाली है. ट्रेलर में देखने को मिलता है कि अक्षय कुमार पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हैं, जब वह भारत का पहला हवाई हमला करने का फैसला करते हैं. वह पड़ोसी देश को सबक सिखाने में कामयाब होते हैं, लेकिन हमले के दौरान वीर पहाड़िया गायब हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें :- इमोशंस के साथ एक्शन का लगाया तड़का, रिलीज होते ही छाया ‘रेट्रो’ का टीजर, सूर्या संग पूजा हेगड़े की जोड़ी HIT
यहां पर देखिए ‘स्काई फोर्स’ का धमाकेदार ट्रेलर
सारा अली खान भी फिल्म में आएंगी नजर
‘स्काई फोर्स’ के 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और एयर वॉर सीन्स भी कमाल के लग रहे हैं. ट्रेलर में सारा अली खान की झलक देखने को मिलती है. फिल्म में वह वीर पहाड़िया की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा निम्रत कौर और शरद केलकर भी इस फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :- 8 साल बाद वापसी कर रहीं प्रियंका, राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म का होंगी हिस्सा; इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस
इस दिन रिलीज होगी ‘स्काई फोर्स’ फिल्म
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का डायरेक्शन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर, 24 जनवरी 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए तैयार है. यह साल 2025 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म है.