स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ खुलते ही फुल हो गया है। कंपनी के आईपीओ पर पहले ही दिन दोपहर 12 बजे तक 5 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 जनवरी 2025 तक खुला हुआ है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 410.05 करोड़ रुपये तक का है। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
ये भी पढ़ें:- IPO Alert : धमाकेदार होने वाला है आने वाला सप्ताह, कमाई कराने आएंगे 7 आईपीओ, कौन-सा कब होगा लॉन्च,जानें
235 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) में शेयर का दाम 97 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी 140 रुपये चल रहा है। मौजूदा GMP के हिसाब से देखें तो स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयर 237 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 69 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 13 जनवरी 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे।
ये भी पढ़ें:- इस साल इन 5 शेयरों का बजा डंका, पैसा लगाने वालों की खुली किस्मत, पछता रहे हैं न खरीदने वाले
5 गुना से ज्यादा लग गया दांव
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ (Standard Glass lining IPO) पर पहले ही दिन दोपहर 12 बजे तक 5.39 गुना दांव लग गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.16 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 107 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 14,980 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।
ये भी पढ़ें:- जनवरी में कैसा रहेगा शेयर बाजार? पिछले 10 साल के इतिहास पर डालें एक नजर
क्या करती है कंपनी
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग (Standard Glass lining) की शुरुआत सितंबर 2012 में हुई है। कंपनी फार्मास्युटिकल्स और केमिकल सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी पूरे प्रॉडक्शन प्रोसेस को इन-हाउस ही मैनेज कर सकती है। कंपनी ग्लास-लाइन्ड मैटीरियल्स, स्टेनलेस स्टील और निकेल एलॉय का इस्तेमाल करते हुए स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है।