All for Joomla All for Webmasters
फोटो

न कैटरीना-न प्रियंका…27 साल की इस पाकिस्तान एक्ट्रेस के दीवाने हुए लोग, ग्लैमरस अंदाज से लूट लेती हैं हर महफिल!

Pakistani Actress Hania Aamir Photos: पाकिस्तान के कई कलाकार भारतीय लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हानिया आमिर भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं. फैंस को उनके ड्रामा और वीडियोज बहुत पसंद आते हैं. इंस्टाग्राम पर भी हानिया काफी एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड गानों से उनका स्पेशल कनेक्शन है. रैपर बादशाह और दिलजीत दोसांझ के साथ भी उन्हें देखा जा चुका है. स्टाइल और फैशन इतना कमाल है कि फोटोज पर मिनटों में लाखों लाइक आ जाते हैं.

01

News18

हानिया आमिर 27 साल की हैं. कई सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा में उन्हें देखा जा चुका है. एक्ट्रेस के ‘मेरे हमसफर’ और ‘कभी मैं कभी तुम’ जैसे ड्रामा को इंडिया में बहुत प्यार मिला.

02

News18

यूं तो पाकिस्तान के बहुत से सितारे फेमस हैं. लेकिन हानिया थोड़ी स्पेशल हैं.  इंडियन फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. बचपन में हानिया ने जो पहली मूवी देखी वो थी शाहरुख खान की ‘बादशाह.’

03

News18

17 मिलियन यूजर्स एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. हानिया अक्सर बॉलीवुड के गानों पर डांस करती हुई भी दिखती हैं. हाल ही में उन्होने एक शादी में ‘चिकनी चमेली’ समेत कई बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस दी थी.

04

News18

अभिनेत्री की एक्टिंग को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं. उनके पहले पाकिस्तानी ड्रामा का नाम तितली है, जो साल 2017 में रिलीज हुआ था. इससे पहले वो साल 2016 में एक कॉमेडी मूवी में नजर आई थीं.

05

News18

हानिया के जुड़े छोटे-बड़े सारे अपडेट इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. एक्टिंग के साथ फैंस उनके फैशन सेंस की भी बहुत तारीफ करते हैं. हर लुक में वो कहर ढाती दिखाई देती हैं.

06

News18

भारत में हानिया इसलिए भी चर्चा में रहीं क्योंकि उनका नाम बादशाह के साथ जुड़ा. दोनों के रिलेशनशिप की खूब चर्चा हुई. लेकिन दोनों सितारों का कहना है कि वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट में भी हानिया पहुंची थीं.

07

New18

पाकिस्तान के रावलपिंडी में हानिया का जन्म हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर एंड इमर्जिंग साइंसेज से ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया. लेकिन वो पढ़ाई कंटिन्यू नहीं कर पाईं. वो यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top